Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
खोपड़ी का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुए Sameer Khakhar का 71 साल की उम्र में निधन

खोपड़ी का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुए Sameer Khakhar का 71 साल की उम्र में निधन   

नई दिल्ली: साल 1986 में टेलीविजन पर धारावाहिक नुक्कड़ (Nukkad) की शुरुआत हुई थी। ये धारावाहिक उस समय लोगों के बीच काफी पॉपुलर हुआ था। नुक्कड़ में खोपड़ी (Khopdi) का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाने वाले मशहूर अभिनेता समीर खाखर (Sameer Khakhar) का बुधवार सुबह निधन हो गया।

71 साल की उम्र में इस अभिनेता ने हमेशा के लिए इस दुनिया से विदाई ले ली है। कुछ समय से समीर खाखर काफी बीमार चल रहे थे। खराब तबीयत के चलते समीर को एमएम हॉस्पिटल (MM Hospital) बोरीवली में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। समीर का अंतिम संस्कार आज बोरीवली बाभाई नाका श्मशान घाट में होना है।



वह अपने अभिनय करियर के 38 वर्षों में कई टीवी शो और फिल्मों का हिस्सा रहे। समीर खाखर ने परिंदा (Parinda) राजा बाबू (Raja Babu) जैसी कई फिल्मों में अभिनय किया है। साल 1996 में उन्होंने अभिनय करियर छोड़ने के बाद अमेरिका (America) जाने का फैसला किया था। अमेरिका में रहकर वह जावा कोडर के तौर पर काम करने लगे थे लेकिन साल 2008 में आई मंदी के बाद वह वापस भारत आ गए थे।

इसके बाद साल 2014 में अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म जय हो (Jai Ho)  में समीर खाखर अभिनय करते नज़र आए थे। समीर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी सीरियल नुक्कड़ (Nukkad) से की थी। इसके बाद उन्हें दूरदर्शन (Doordarshan) के सीरियल सर्कस (Circus) में चिंतामणि का किरदार निभाते हुए देखा गया था।

समीर ने डीडी मेट्रो के पॉपुलर सीरियल श्रीमान श्रीमती (Shrimaan Shrimati) में फिल्म डायरेक्टर टोटो का रोल भी निभाया था। और कुछ समय पहले उन्हें सीरियल संजीवनी (Sanjeevani) में गुड्डू माथुर (Guddu Mathur) का किरदार निभाते हुए देखा गया था। समीर कुछ साल पहले हंसी तो फंसी (,Hasee Toh Phasee) जय हो जैसी फिल्मों में अभिनय करते नज़र आए थे।

Exit mobile version