Sanam Teri Kasam : फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ एक बार फिर चर्चा में है, क्योंकि यह 7 फरवरी को दोबारा रिलीज होने जा रही है। इसी बीच फिल्म की लीड एक्ट्रेस मावरा होकेन ने अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है। उन्होंने 5 फरवरी को पाकिस्तानी एक्टर अमीर गिलानी से निकाह कर लिया। इस खास मौके की तस्वीरें कपल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर कीं, जो अब इंटरनेट पर तहलका मचा रही हैं।
खूबसूरत लिबास में सजीं मावरा
मावरा ने अपनी शादी की झलक फैंस के साथ साझा की, जिसमें वह अपने मेहंदी से सजे हाथों के साथ पोज देती नजर आईं। खूबसूरत लिबास में सजीं मावरा किसी परी से कम नहीं लग रही थीं। उन्होंने पेस्टल मिंट ब्लू टोन का लहंगा पहना, जो उनकी मासूमियत और खूबसूरती को और बढ़ा रहा था। वहीं, उनके कलीरों में पर्पल और रेड टोन का वर्क बेहद आकर्षक दिखा। दूसरी ओर, दूल्हे अमीर गिलानी ने ऑलिव ग्रीन कुर्ता और पठानी सलवार पहनकर रॉयल लुक अपनाया। दोनों की जोड़ी साथ में बेहद खूबसूरत नजर आई।
View this post on Instagram
निकाह के बाद मावरा ने रोमांटिक अंदाज में अपनी फीलिंग्स बयां करते हुए लिखा, “और परेशानियों के बीच में… मैंने तुम्हें पाया।” उनके इस पोस्ट पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के प्रशंसक उन्हें शादी की शुभकामनाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, “माशाअल्लाह… मेरी मावरा को नए सफर की शुरुआत करते हुए देखकर बहुत खुशी हो रही है. मावरा होकेन की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं और फैंस उनके इस नए सफर के लिए उन्हें दिल से शुभकामनाएं दे रहे हैं।
View this post on Instagram