Baaghi 4: बागी 4 में हुई संजय दत्त की एंट्री, पोस्टर हुआ रिलीज, बढ़ेगा एक्शन-ड्रामा, पोस्टर देख फैंस हुए दीवाने

Baaghi 4: बागी फ्रेंचाइज़ की चौथी फिल्म ‘बागी 4’ मे ऐक्टर संजय दत्त की एंट्री हो गई है, जिससे फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है। नया पोस्टर हुआ रिलीज।

Baaghi 4

Baaghi 4: बागी फ्रेंचाइज़ की चौथी फिल्म बागी 4 मे ऐक्टर संजय दत्त की एंट्री हो गई है, जिससे फैंस की इक्साइट्मन्ट और भी बढ़ गई है। सोमवार को फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया गया था, जिसमें संजय दत्त का दमदार और गहन लुक नजर आया है। यह पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है। अब फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार लार रहे है।

पोस्टर हुआ रिलीज

पोस्टर में संजय को खून से सने कपड़ों में एक सिंहासन पर बैठे दिखाया गया है। उनकी गोद में एक बेजान महिला है, और उनके चेहरे पर दर्द और गुस्से का साफ दिखाई दिख रहा है। पोस्टर की टैगलाइन है, जिसमे लिखा है हर आशिक एक विलेन है, जो उनके किरदार को और दिलचस्प बना रहा है।

टाइगर श्रॉफ ने पोस्टर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, “हर आशिक एक विलेन है… बागी 4 में @duttsanjay को पेश कर रहा हूं।

इसे भी पढ़े : AP Dhillon Concert: एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट में मलाइका ने मचाया धमाल, स्टेज पर किया डांस, फैंस हुए क्रेजी

बागी 4 का पहला पोस्टर

पिछले महीने फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया गया था, जिसमें टाइगर श्रॉफ अपने किरदार रॉनी के नए रोल में दिखे थे। पोस्टर में टाइगर को खून से लथपथ, एक टॉइलेट में बैठा दिखाया गया। उनके हाथ में चाकू और शराब की बोतल थी, और सामने फर्श पर एक शव पड़ा था।

यह भी पढ़े : Pushpa 2 BO Collection: पुष्पा ने बॉक्स ऑफिस पर लगाई आग,रचा इतिहास, जल्द होगी 1000 करोड़ के क्लब में एंट्री

दीवारों पर खून के छींटे फैली हुई देखि थी। पोस्टर के साथ लिखा था: “इस बार, वह पहले जैसा नहीं है।” संजय दत्त की एंट्री के साथ, Baaghi 4 का इंतजार और भी रोमांचक हो गया है।

Exit mobile version