Sanjay Dutt के जबरा फैन का क्रेज… हेयरस्टाइल में दिखाई ‘संजू बाबा’ की झलक, तस्वीर देख खुला रह गया लोगों का मुंह

Sanjay Dutt : बॉलीवुड में संजय दत्त ने अपने लिए एक खास पहचान बनाई है। स्टारकिड होने के बावजूद उन्होंने हर फिल्म के साथ अपनी एक्टिंग को निखारा और दर्शकों का दिल जीता....

Sanjay Dutt : बॉलीवुड में संजय दत्त ने अपने लिए एक खास पहचान बनाई है। स्टारकिड होने के बावजूद उन्होंने हर फिल्म के साथ अपनी एक्टिंग को निखारा और दर्शकों का दिल जीता है। उनकी फिटनेस और स्टाइल ने भी लोगों को काफी प्रभावित करती है। कभी अफेयर्स और विवादों को लेकर तो कभी जेल जाने की खबरों से संजय हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। उन्होंने जिंदगी के हर मुश्किल दौर को जिया और हर चुनौती का डटकर सामना किया। चाहे मां के कैंसर से गुजरने का दर्द हो या खुद की नशे की लत को छोड़ने की लड़ाई, या फिर कैंसर से जंग, संजय ने हर परेशानी को अपने दम पर पार किया। उनकी जिंदगी और करियर के उतार-चढ़ाव ने फिल्मों से ज्यादा लोगों का ध्यान खींचा।

फैंस की दीवानगी

इसके बावजूद उनके फैंस की दीवानगी कम नहीं हुई। हाल ही में एक ऐसा वाकया सामने आया जिसने इस दीवानगी को और भी खास बना दिया। संजय दत्त से मिलने आया उनका एक फैन अपनी पसंद को जाहिर करने के लिए बेहद अनोखा तरीका लेकर आया। दोस्तों के साथ पहुंचा यह शख्स वाकई संजय दत्त का सुपरफैन साबित हुआ।

इस फैन ने अपने हेयरस्टाइल से सबका ध्यान खींच लिया। उसने अपने बालों में संजय दत्त का चेहरा उकेरवा लिया, जो हूबहू अभिनेता से मेल खाता है। फैन की इस कला को देखकर खुद संजय भी उसकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने फैन के साथ कई तस्वीरें खिंचवाईं। सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों के वायरल होते ही लोगों के मजेदार रिएक्शन आने लगे।

किसी ने लिखा, “ये तो जबरा फैन है!” तो किसी ने कहा, “संजू बाबा भी कंफ्यूज हो गए होंगे।” वहीं, एक अन्य फैन ने लिखा, दीवानगी हो तो ऐसी हो, वरना न हो। वर्कफ्रंट की बात करें तो संजय दत्त जल्द ही फिल्म ‘द राजा साहब’ में नजर आएंगे। हाल ही में वह ‘डबल स्मार्ट’ में दिखे थे। इसके अलावा वह ‘हाउसफुल 5’ और कई अन्य प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं।

 

Exit mobile version