Birthday special:ड्रग्स, जुर्म, जेल और फिर स्टारडम की वापसी,संजय दत्त की विवादों से भरी ज़िंदगी बनी प्रेरणा, पछतावा और बदलाव की मिसाल

संजय दत्त की जिंदगी एक फिल्मी कहानी जैसी रही है। एक्टिंग से लेकर निजी जिंदगी तक उन्होंने कई उतार-चढ़ाव देखे। जानिए उनके करियर, लव लाइफ और लग्जरी लाइफ से जुड़ी खास बातें।

Bollywood Celebrities, Sanjay Dutt Special

Sanjay Dutt inspirational life journey:29 जुलाई 1959 को जन्मे संजय दत्त, अभिनेता सुनील दत्त और अभिनेत्री नरगिस के बेटे हैं। उन्होंने बचपन में ही फिल्म ‘रेशमा और शेरा’ में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था। 1981 में ‘रॉकी’ से उन्होंने बतौर हीरो डेब्यू किया, लेकिन उसी वक्त उनकी मां का निधन हो गया। फिल्म तो सुपरहिट रही, लेकिन मां के जाने का गम उन्हें ड्रग्स की ओर ले गया।

ड्रग्स की लत और फिर सुधार की शुरुआत

संजय को कॉलेज के दिनों में ड्रग्स की लत लग गई थी। जब ये बात परिवार को पता चली, तो पिता सुनील दत्त उन्हें अमेरिका इलाज के लिए ले गए। इलाज के बाद संजय ने फिल्मों में फिर से कदम रखा और ‘नाम’, ‘खलनायक’, ‘वास्तव’, ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ जैसी हिट फिल्में दीं।

कई रिश्ते,लेकिन सच्चा प्यार मान्यता से मिला

संजय दत्त की लव लाइफ भी हमेशा चर्चा में रही। टीना मुनीम से लेकर माधुरी दीक्षित तक उनके कई अफेयर रहे। खुद उन्होंने माना था कि उनके 300 से ज्यादा रिलेशनशिप रहे। लेकिन उन्हें असली सुकून मिला मान्यता से, जिनसे उन्होंने 2008 में शादी की। आज उनके दो जुड़वां बच्चे, शाहरान और इकरा हैं।

विवादों से भी जुड़ा रहा नाम

1993 के मुंबई बम धमाकों के वक्त संजय पर गैरकानूनी हथियार रखने का आरोप लगा और उन्हें जेल भी जाना पड़ा। ये उनकी जिंदगी का सबसे मुश्किल दौर था, लेकिन उन्होंने इससे उबरकर फिर से खुद को साबित किया।

लग्जरी लाइफस्टाइल के भी हैं शौकीन

संजय दत्त की नेटवर्थ लगभग 137 करोड़ रुपए है। वह फिल्मों और ब्रांड एंडोर्समेंट से अच्छी कमाई करते हैं। मुंबई के पॉश इलाके पाली हिल्स में उनका करोड़ों का बंगला है। संजय को महंगी गाड़ियों का बहुत शौक है। उनके पास फरारी 599 जीटीबी, रोल्स रॉयस, पोर्शे, लैंड क्रूजर और डुकाटी जैसी गाड़ियाँ हैं।

एक बेहतरीन कलाकार

संजय दत्त ने अपने करियर में हर तरह के किरदार निभाए हैं – हीरो, विलेन और कॉमिक रोल। ‘खलनायक’ का बल्लू हो या ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ का मुन्ना, हर किरदार को उन्होंने यादगार बना दिया।

संजय दत्त की जिंदगी उतार-चढ़ाव से भरी रही, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। आज वो सिर्फ एक अभिनेता नहीं, बल्कि लाखों लोगों के लिए प्रेरणा बन चुके हैं।

Exit mobile version