संजय खान बॉलीवुड के मशहूर कलाकारों में से एक हैं। संजय खान का नाम शाह अब्बास खान भी हैं. संजय खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर होने के अलावा प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भी हैं। संजय का जन्म 3 जनवरी 1941 को बेंगलुरु में हुआ था। फिल्म हकीकत 1964 से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था। संजय ने बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक खूब नाम कमाया। आपको बता दे कि संजय मुस्लिम होने बावजूद हनुमान भक्त थे. तो चलिए आज संजय के जन्मदिन के मौके पर आपको बताते हैं कि संजय हनुमान भक्त कैसे बने?
टीपू सुल्तान की शूटिंग के सेट पर भयंकर आग लग गई
बात ये हैं कि टीपू सुल्तान की शूटिंग के दौरान सेट पर भयंकर आग लग गई थी, जिससे 40-50 लोगों की मौत हो गई। वहीं, संजय भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। संजय 65% झुलस गए थे, जिसके बाद उनकी 73 सर्जरी हुईं और काफी समय तक वो अस्पताल में भर्ती रहें थे.
एक टीवी शो भगवान हनुमान पर भी बनाया था
1997 में संजय ने एक टीवी शो भगवान हनुमान पर भी बनाया था, जिसका नाम ‘जय हनुमान था’। हनुमान जी पर बने इस सीरियल को दर्शकों ने खूब पसंद किया। हनुमान जी से जुड़ा एक किस्सा संजय खान ने खुद बताया था कि भगवान हनुमान के साथ उनके प्यार की शुरुआत तब हुई, जब वो बहुत बड़े हादसे के बाद 13 महीने अस्पताल में रहकर घर लौटे। उन्होंने एक हनुमान मंदिर के पुजारी से मुलाकात की, जहां उस पुजारी ने संजय को बताया कि जब वो अस्पताल में इतनी बड़ी मुश्किल से जुझ रहे थे, तब पंडित जी उनके लिए प्रार्थना कर रहे थे। इसके बाद पुजारी ने उन्हें उस हनुमान मंदिर में आने के लिए कहा।
हनुमान मंदिर में आने के लिए कहा
वो मंदिर जयपुर में समोद पैलेस के करीब था, जिसके बाद संजय उस मंदिर में पहुंचे और संजय को भगवान हनुमान के बारे में जानने की इच्छा हुई। इसके बाद संजय ने भगवान हनुमान के बारे में सभी प्रकार की जानकारी हासिल कीं और उन पर सीरियल भी बनाया। इस धारावाहिक को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।