Santosh Release Date: आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म लापता लेडीज जहां ऑस्कर 2025 की दौड़ से बाहर हो चुकी है, वहीं यूके की हिंदी फिल्म संतोष ने बाजी मारते हुए शॉर्टलिस्ट में जगह बना ली है। शहाना गोस्वामी और सुनीता रजवार की दमदार अदाकारी से सजी यह फिल्म अब भारत में भी रिलीज होने जा रही है। मेकर्स ने शुक्रवार को ऐलान किया कि ‘संतोष’ 10 जनवरी 2025 को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ऑस्कर में किस कैटेगरी में चमकी संतोष?
ग्रामीण उत्तर भारत की पृष्ठभूमि पर आधारित संतोष’ को बेस्ट अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म’ कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट किया गया है। यह फिल्म दुनिया भर से प्रस्तुत 85 फिल्मों में से चुनी गई 15 फिल्मों में शामिल है। यूनाइटेड किंगडम द्वारा इसे अकादमी अवॉर्ड्स 2025 के लिए आधिकारिक एंट्री के रूप में भेजा गया था।
संतोष की कहानी और सफलता
संध्या सूरी द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक युवा विधवा की कहानी है, जो सरकारी योजना के तहत अपने पति की पुलिस कांस्टेबल की नौकरी विरासत में पाती है। वह एक दलित किशोरी की हत्या की जांच कर रही जासूस इंस्पेक्टर शर्मा (सुनीता रजवार) के साथ काम करती है, लेकिन खुद को संस्थागत भ्रष्टाचार के जाल में फंसा पाती है।
यह भी पढ़े : Bigg Boss 18: सलमान खान ने लगाई चुम, करणवीर की जमकर क्लास, दोस्ती पर उठाए कई सवाल, दिग्विजय से भी होंगे सवाल
मई 2024 में 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर के दौरान इस फिल्म को जबरदस्त सराहना मिली थी। यूनाइटेड किंगडम, भारत, जर्मनी और फ्रांस के को-प्रोडक्शन से बनी यह फिल्म अब भारतीय दर्शकों के दिल जीतने की तैयारी में है।
Vanvaas Box Office Collection: नाना पाटेकर की वनवास की शुरुआत हुई खराब,जाने ओपनिंग डे कलेक्शन