Sara Ali Khan Visits Kedarnath: सारा अली खान दिवाली से पहले केदारनाथ धाम दर्शन के लिए पहुंची है। एक्ट्रेस ने नंदी और महादेव की भी पूजा की, इसी के चलते सारा ने अपनी यात्रा की कुछ फोटोस शेयर की है।
केदारधाम से सारा अली खान ने अपनी एक फोटो शेयर की. जिसमे सर ने रेड टी-शर्ट व्हाइट पैंट्स पहन रखी है, साथ ही सिर पर प्रिंटेड दुपट्टा ओढ़ रखा है ।
सारा अली खान दूसरी फोटो में पूरे विधि-विधान के साथ भीमशिला की पूजा करती दिख रही है. इस बीच उनके माथे पर चंदन लगा भी दिखा गया।
सारा एक फोटो मे अपनी आंखों को बंद करके शिव भक्ति में लीन होकर बैठे दिख रही थी।