सारा और शुभमन एक बार फिर से सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे हैं। चलिए अब आपको उनके अचानक ट्रेंड करने की वजह भी बता ही देते हैं। इस रुमर्ड कपल का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद दोनों के फैंस को अब ये यकीन होने लगा है कि सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल सही में एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
आपको बता दें, 31 अक्टूबर को मुंबई में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मॉल जियो वर्ल्ड प्लाजा लॉन्च हुआ था। ये देश का पहला सबसे बड़ा लग्जरी मॉल है। इस लॉन्च इवेंट में बॉलीवुड और क्रिकेट जगत से कई स्टार्स शामिल हुए थे। इस दौरान वहां शुभमन गिल को भी स्पॉट किया गया।
यहां आई कैचिंग मोमेंट तब रहा जब सारा और शुभमन दोनों साथ में देखे गए। लाल रंग के फ्लोर लेंथ गाउन में सारा बेहद खूबसूरत दिख रही थीं तो वहीं शुभमन गिल ऑल ब्लैक लुक में नज़र आए।
इंटरनेट पर वायरल होते वीडियो में साफ नज़र आ रहा कि जैसे ही सारा और शुभमन जियो वर्ल्ड प्लाजा के इवेंट से बाहर निकलते हैं उसी दौरान जैसे ही कैमरे की फ्लैशलाइट्स दोनों को कैप्चर करने के लिए पड़ती है तो शुभमन गिल वहां से अपने कदमों को पीछे ले लेते हैं। इसके बाद दोनों अलग-अलग होकर अपनी गाड़ियों से निकल जाते हैं। दोनों भले ही कितना भी अपने रिलेशनशिप को छिपाने की कोशिश कर लें लेकिन उनकी चोरी उनके फैंस पकड़ ही लेते हैं।
ये भी पढ़ें :- किस शख्स के प्यार में पड़ी हैं Shivangi Joshi ?
कुछ ऐसा ही अब हुआ जब शुभमन और सारा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया तो लोगों ने एक बार फिर से ये क्यास लगाने शुरु कर दिए हैं कि दोनों के बीच जरूर कुछ न कुछ तो चल रहा है लेकिन दोनों बाकी सेलेब्स की तरह अपने रिलेशनशिप की ख़बरों पर खुलकर कुछ बोलना नहीं चाहते हैं। इस तरह से दोनों का साथ में मिलना एक दूसरे के साथ स्पॉट होना इस बात की ओर पूरा संकेत करता है कि दोनों के बीच कुछ तो है।