Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Sara Ali Khan की शिव भक्ति देख यूजर्स ने उठाए उनके रिलिजन पर सवाल!

Sara Ali Khan की शिव भक्ति देख यूजर्स ने उठाए उनके रिलिजन पर सवाल!

नई दिल्ली: सिर पर पल्ला माथे पर भस्म का तिलक और बदन पर गुलाबी साड़ी शिव की भक्ति में यूं डूबी दिखी सारा। सारा अली खान का ये अवतार देखकर कौन कहेगा की वो जन्म से मुस्लिम है। खैर ऐसा पहली बार नहीं है, जब सारा शिव की भक्ति में डूबी नज़र आईं हो। सारा अक्सर शिव भक्ति में डूबी दिखती है।

भगवान भोलेनाथ की भक्ति के चलते सारा कई बार मुस्लिम कट्टर पंथियों के तानों के निशाने पर रहती हैं लेकिन इसके बावजूद शिव भक्ति से सारा का रिश्ता यू जुड़ा है जैसे वो बरसो से शिव भक्त रही हैं। भगवान शिव में है मुस्लिम सारा की अटूट आस्था। भगवान शिव के बॉलीवुड भक्तों में से एक है सारा।

लेकिन क्या आप ये जानते हैं ? कैसे जुड़ी थी शिव से सारा की भक्ति की डोर। सुशांत सिंह एक ऐसे अभिनेता जो बहुत जल्द ही इस दुनिया को अलविदा कह गए। सुशांत ने ही जोड़ी थी शिव से सारा की भक्ति की डोर। सुशांत तो अब इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन सारा आज भी निभा रही हैं भगवान शिव से भक्ति का रिश्ता।

सोशल मीडिया पर वायरल होती तस्वीरें इस बात का सबूत है कि सारा भगवान शिव की भक्ति और आस्था में काफी विश्वास रखती हैं। इसी को लेकर आपको बता दें, केदारनाथ से काशी विश्वनाथ तक लखनऊ के शिव मंदिर से उज्जैन के महाकाल तक भगवान शिव के लगभग हर बड़े मंदिर पर सारा अली खान मथ्था टेक चुकी हैं।

विक्की कौशल के साथ सारा अपनी आने वाली फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ के प्रमोशन में लगी हुई हैं। अभी हाल ही में लखनऊ के शिव मंदिर में सारा और विक्की को भगवान शिव के दर्शन करते हुए देखा गया था तो वहीं अब सारा उज्जैन के महाकाल मंदिर में भस्म आरती में शामिल होती दिखीं।

इस दौरान पूरे ध्यान के साथ ये अभिनेत्री भगवान शिव के रंग में रंगी दिखीं। इसी को लेकर ये भी कहा जा सकता है कि एक्स ब्वॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत की वजह से कियारा का शिव भक्ति से जो रिश्ता जुड़ा था उसे वो आज तक निभा रही हैं।
ये तो आप जानते ही हैं कि सुशांत सिंह राजपूत भगवान शिव को बहुत मानते थे। फिल्म केदारनाथ करने के बाद तो शिव में उनकी आस्था और बढ़ गई थी। इसी नक्शे कदम पर अब सारा अली खान भी चलती हुई दिखाई दे रही हैं।

Exit mobile version