हाथों में खंजर लिए Kylie Jenner का ब्लैक एंड व्हाइट लुक देख फैंस बोले, हम मरने को तैयार हैं

नई दिल्ली: Hollywood की मशहूर एक्ट्रेस काइली जेनर (Kylie Jenner) यूं तो अकसर अपनी हॉट अदाओं और लुक को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं, लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर काइली जेनर अपनी कुछ तस्वीरों के चलते चर्चा में आ गई हैं।

यहां क्लिक कर देखें https://www.instagram.com/p/CkRtZrXvsKc/?utm_source=ig_web_copy_link

काइली जानती हैं कि कैसे सोशल मीडिया और दूसरे प्लेटफार्म पर लाइमलाइट में बने रहना है, जिसके चलते एक्ट्रेस अपने पोस्ट और तस्वीरों को लेकर अकसर सुर्खियों में रहती हैं।

Photo Credit @ kyliejenner Instagram

हाल ही में इस खूबसूरत अदाकारा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह काफी हॉट लग रही हैं। शेयर की गई इन तस्वीरों में काइली का पहले से काफी अलग लुक देखने को मिल रहा है। ब्लैक एंड व्हाइट फोटोशूट में काइली का इस बार कुछ हटके लुक सामने आया है।

Photo Credit @ kyliejenner Instagram

बता दें कि इन लेटेस्ट तस्वीरों को काइली जेनर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। तस्वीरों में Kylie हाथों में खंजर (Dagger) पकड़े नज़र आ रही हैं। इतना ही नहीं खंजर पकड़ने के साथ-साथ काइली आंखों से डराते हुए भी दिखाई दे रही हैं।

Photo Credit @ kyliejenner Instagram

बात अगर उनके लुक की करें तो, डार्क लिपस्टिक और ब्लैक एंड व्हाइट हेयर में काइली कमाल की लग रही हैं। बताते चलें कि महज कुछ ही देर में काइली की इन लेटेस्ट तस्वीरों पर अब तक 4 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं और ये सिलसिला लगातार बढ़ने पर है। सोशल मीडिया यूजर्स और उनके फैंस इन तस्वीरों पर जमकर प्यार भरे कमेंट्स कर रहे हैं।

Exit mobile version