Suhana Khan का स्टनिंग लुक देख फैंस ने कह डाली Shahrukh Khan के लिए ये बात

नई दिल्ली: Bollywood एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan)  की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) लगता है पापा शाहरुख के नक्शे कदम पर चल पड़ी हैं।

यहां क्लिक कर देखें https://www.instagram.com/reel/Cjk9lHbuYUb/?utm_source=ig_web_copy_link

तभी तो शाहरुख की तरह ही सुहाना खान भी आजकल सुर्खियों में बनी रहती हैं। सुहाना अपने ड्रसिंग स्टाइल और लुक के चलते अक्सर लाइमलाइट में आ ही जाती हैं। सुहाना का स्टनिंग लुक, ग्लैमरस ड्रेसिंग सेंस फैंस की उत्सुकता को बढ़ा देता है।

Photo Credit @ suhanakhan2 Instagram

हाल ही में उनका एक वीडियो मशहूर बॉलीवुड फोटोग्राफर वरिंदर चावला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें सुहाना खान पिंक फैंसी टॉप और ब्लू वाइड जींस में नज़र आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने जैकेट भी कैरी किया हुआ है। रिपोर्ट्स की मानें तो सुहाना खान अपने अगले प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए महबूब स्टूडियो पहुंची थीं। इस दौरान वे मीडिया की कैमरों की नज़र में आ गईं।

Photo Credit instantbollywood Instagram

बता दें कि सुहाना खान जोया अख्तर (Zoya Akhtar) की फिल्म द आर्चीज (The Archies) से बॉलीवुड में अपनॉ डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म में सुहाना खान खुशी कपूर (Khushi Kapoor) वेरोनिका (Veronica) और अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) आर्चीज का किरदार निभा रहे हैं।

Photo Credit @ suhanakhan2 Instagram

इन तीनों के अलावा ‘द आर्चीज’ में मिहिर आहूजा, डॉट, वेदांग रैना और युवराज मेंडा भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म अमेरिकन टीन ड्रामा ‘रिवरडेल’ का हिंदी अडाप्टेशन है। हालांकि इसे बिल्कुल ही अलग इंडियन ऑडियंस के लिए देसी ट्विस्ट के साथ बनाया गया है। फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

Exit mobile version