Shadab Jakati Controversy: सोशल मीडिया से शुरू हुआ विवाद थाने तक पहुंचा, यूट्यूबर की सहयोगी की परिवारिक कलह आई सामने

यूट्यूबर शादाब जकाती पर एक महिला के पति ने हत्या की साजिश और धमकी के गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने सभी आरोप खारिज किए। पुलिस दोनों पक्षों की शिकायतों की जांच कर रही है।

Shadab Jakati Controversy:सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर शादाब जकाती एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। ‘दस रुपये वाला बिस्कुट कितने का है जी’ डायलॉग से पहचान बनाने वाले शादाब जकाती सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हैं। उनके वीडियो लाखों लोग देखते हैं और इसी वजह से उनका नाम अक्सर चर्चा में रहता है। लेकिन इस बार मामला कंटेंट या वीडियो से जुड़ा नहीं, बल्कि गंभीर आरोपों से जुड़ा हुआ है, जिसने पूरे इलाके में हलचल मचा दी है।

इंचौली थाना पहुंचा मामला

यह पूरा मामला इंचौली थाना क्षेत्र से जुड़ा है। यहां एक महिला के पति खुर्शीद उर्फ सोनू थाने पहुंचे और पुलिस के सामने अपनी परेशानी बताई। थाने में वह काफी भावुक नजर आए और रोते-बिलखते हुए अपनी जान को खतरा बताया। सोनू ने पुलिस से सुरक्षा की मांग करते हुए कहा कि वह खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं।

पत्नी और यूट्यूबर से जुड़ा विवाद

सोनू ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी सोशल मीडिया वीडियो बनाने के दौरान शादाब जकाती के संपर्क में आई थी। शुरुआत में यह सिर्फ काम तक सीमित था, लेकिन धीरे-धीरे घर में विवाद बढ़ने लगा। सोनू का कहना है कि पत्नी के व्यवहार में बदलाव आने लगा और पारिवारिक माहौल खराब हो गया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़े होने लगे।

हत्या की साजिश का आरोप

खुर्शीद उर्फ सोनू ने शादाब जकाती और अपनी पत्नी पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि दोनों मिलकर उसकी हत्या की साजिश रच रहे हैं। सोनू का आरोप है कि उसकी पत्नी उसे झूठे मुकदमों में फंसाने और जान से मरवाने की धमकी देती है। जब भी वह कानूनी कार्रवाई या कोर्ट केस की बात करता है, तो पत्नी शादाब जकाती का नाम लेकर उसे डराती है।

पैसों की हनक दिखाने का दावा

सोनू ने यह भी आरोप लगाया कि शादाब जकाती पैसों की ताकत दिखाते हैं। उनका कहना है कि यूट्यूबर दावा करता है कि वह कोर्ट और पुलिस तक को मैनेज कर सकता है। इन्हीं बातों से डरकर सोनू ने थाने पहुंचकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।

साधारण जीवन जीने की बात

सोनू पेशे से टायर रिपेयरिंग का काम करते हैं। उनके चार बच्चे हैं और वह एक साधारण जीवन जीते हैं। उनका कहना है कि वह मेहनत-मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पालते हैं। ऐसे में इस तरह के आरोपों और धमकियों के बीच वह खुद को और अपने बच्चों को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

पत्नी ने आरोपों को बताया झूठा

वहीं दूसरी तरफ, शादाब जकाती के साथ वीडियो बनाने वाली महिला ने पति के सभी आरोपों को पूरी तरह नकार दिया है। महिला का कहना है कि उसका पति उसके साथ मारपीट करता है और घर का खर्च नहीं उठाता। इसी वजह से वह अपनी मर्जी से सोशल मीडिया पर काम कर रही है।

काम के बदले पैसे मिलने की बात

महिला ने साफ कहा कि शादाब जकाती उसे वीडियो बनाने के बदले पैसे देता है। इसमें किसी तरह का दबाव, धमकी या साजिश नहीं है। उसका कहना है कि पति बेवजह आरोप लगा रहा है और उसे बदनाम करने की कोशिश कर रहा है।

पुलिस कर रही है जांच

फिलहाल यह मामला सोशल मीडिया से लेकर स्थानीय स्तर तक काफी चर्चा में है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की शिकायतों को ध्यान से सुना गया है। मामले की जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।

Exit mobile version