नई दिल्ली: साल 1997 में Bollywood अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की आई फिल्म येस बॉस (Yes Boss) का ये मशहूर गाना तो आप लोगों ने कभी न कभी सुना ही होगा, जिसके लिरिक्स थे चांद तारे तोड़ लाऊ, सारी दुनिया पर मैं छाऊ बस इतना सा ख्वाब है।
शाहरुख खान ने अपनी जिंदगी में इतनी सफलता हासिल कर ली है कि इस गाने के बोल कहीं न कहीं उनके जीवन पर फिट बैठते हुए दिखाई देते हैं। 25 जून साल 1992 में रिलीज हुई फिल्म दीवाना (Deewana) से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले शाहरुख खान आज भारत के अलावा वर्ल्ड के कई देशों में जाने जाते हैं।
अपने अभिनय की काबिलियत से शाहरुख ने आज हर उस चीज को पा लिया है जिसके बारे में वे एक स्टार बनने से पहले सोचा करते थे। हर साल शाहरुख कुछ न कुछ करके बुलंदियों को छूते जा रहे हैं।
बॉलीवुड में किंग खान के नाम से जाने जाने वाले शाहरुख खान ने एक और नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। शाहरुख वर्ल्ड के सबसे अमीर अभिनेताओं की लिस्ट में शुमार हो गए हैं। उन्होंने इस लिस्ट में कई नामी एक्टर्स को पीछे छोड़ दिया है।
आपको बता दें हाल ही में वर्ल्ड के सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट जारी की गई है। इस लिस्ट के मुताबिक, शाहरुख खान 700 मिलियन की संपत्ति के साथ टॉप 4 में हैं। ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय बन गए हैं। उनके बाद इस लिस्ट में Hollywood अभिनेता टॉम क्रूज 620 मिलियन के साथ (Tom Cruise) 5वें नबंर पर जैकी चैन (Jackie Chan) 520 मिलियन के साथ छठे और जॉर्ज क्लूनी 500 मिलियन (George Clooney) के साथ सातवें नंबर पर है।
इस लिस्ट में नबंर 1 पर 1 बिलियन के साथ जेरी सीनफेल्ड (Jerry Seinfeld) नंबर 2 पर 1 बिलियन के साथ टायलर पेरी (Tyler Perry) और तीसरे नंबर पर अभिनेता और WWE के पूर्व रेसलर ड्वेन जॉनसन (Dwayne Johnson) काबिज हैं।