Two Much show: काजोल-ट्विंकल के शो ‘टू मच’ में क्यों नहीं आए शाहरुख खान, क्या बताई वजह

शाहरुख खान ने बताया कि शूटिंग और चोट के चलते वे काजोल-ट्विंकल के शो ‘टू मच’ में शामिल नहीं हो सके। उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि उन्होंने सभी एपिसोड देखे। साथ ही लंदन में DDLJ का ब्रॉन्ज स्टैच्यू भी अनावरण हुआ।

Shah Rukh Khan reveals show absence

Shah Rukh Khan news : टॉक शो ‘टू मच’, जिसे काजोल और ट्विंकल खन्ना होस्ट करती हैं, पिछले कुछ महीनों में काफी चर्चा में रहा है। इस शो में अब तक सलमान खान, आमिर खान, करण जौहर, आलिया भट्ट, जान्हवी कपूर और कृति सेनन जैसे कई बड़े सितारे शामिल हो चुके हैं। लेकिन दर्शकों के मन में एक ही सवाल था।नशाहरुख खान शो में क्यों नहीं आए? क्या उन्हें बुलाया नहीं गया या वे किसी वजह से नहीं आ सके? इस रहस्य से पर्दा खुद शाहरुख खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उठाया।

शाहरुख ने बताई असली वजह—शूटिंग और चोट

बीबीसी एशियन नेटवर्क से बातचीत में शाहरुख खान ने स्पष्ट किया कि वे शो में शामिल होना चाहते थे, लेकिन शूटिंग और लगी हुई चोट के कारण नहीं पहुंच पाए। उन्होंने कहा,
“मैं इन दिनों एक फिल्म कर रहा हूं और इसी दौरान मुझे चोट भी लग गई थी। मैंने काजोल को बताया था कि शो में न पहुंच पाने का मुझे सच में अफसोस है।” इसके बाद शाहरुख ने हल्के-फुल्के अंदाज में मजाक करते हुए कहा, “शायद शो में इतना ज्यादा खाना देखकर मैं डर ही गया था।”
इस बात ने इंटरव्यू का माहौल हल्का कर दिया और सभी मुस्कुरा दिए।

काजोल और ट्विंकल से मांगी माफी

शाहरुख ने साफ कहा कि उन्हें शो में न आने का इतना खेद था कि उन्होंने हर एपिसोड पूरा देखकर अपना ‘प्रायश्चित’ किया। उन्होंने कहा,
“मैं आप दोनों से सच में माफी मांगना चाहता हूं। मैं शो में नहीं आ पाया, इसलिए मैंने सभी एपिसोड देख लिए।” इस समय शाहरुख अपनी फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग में बेहद व्यस्त हैं। इसी दौरान उनके हाथ में चोट लगी, जिसकी वजह से शूटिंग कुछ दिनों के लिए रोकनी पड़ी थी।

लंदन में लगा DDLJ का ब्रॉन्ज स्टैच्यू

शूटिंग के बीच शाहरुख और काजोल लंदन में एक खास आयोजन में पहुंचे। यहां उनकी आइकॉनिक फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के सबसे लोकप्रिय पोज का ब्रॉन्ज स्टैच्यू अनावरण किया गया। लंदन के लेस्टर स्क्वायर पर लगी यह मूर्ति बेहद खास है, क्योंकि ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी भारतीय फिल्म के सीन को इस तरह स्थायी सम्मान मिला हो।

शाहरुख ने इंस्टाग्राम पर भावनाएं साझा करते हुए लिखा कि

“राज और सिमरन का स्टैच्यू देखकर मन खुश हो गया। DDLJ के 30 साल पूरे होने पर मिला यह सम्मान किसी सपने से कम नहीं।”

‘किंग’ फिल्म अगले साल होगी रिलीज

शाहरुख खान की अगली फिल्म ‘किंग’, जिसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं, 2026 में रिलीज होगी। फिल्म में सुहाना खान, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ और अर्शद वारसी भी नजर आएंगे।

Exit mobile version