Shah Rukh Khan: तीन महीने बारिश-धुप में किया इंतजार, मन्नत के सामने मन्नत हुई पूरी, किंग खान से मिला उनका जबरा फैन

Shah Rukh Khan : झारखंड से आया शाहरुख खान का फैन, 95 दिनों तक मन्नत के बाहर करता था इंतज़ार, बर्थ्डै पर शाहरुख ने मुलाकात की।

Shah Rukh Khan

Shah Rukh Khan : शाहरुख खान के घर ‘मन्नत’ के बाहर हमेशा उनके फैंस की भीड़ जमा रहती है, और उनके फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए वहां आते हैं। इसी के चलते एक वाकया सामने आया, जब झारखंड के रहने वाले शेख मोहम्मद अंसारी नाम के शख्स ने शाहरुख से मिलने की चाह में 95 दिनों तक मन्नत के बाहर इंतजार किया। शेख मोहम्मद, जो शाहरुख के बहुत बड़े फैन हैं, इस दौरान झारखंड में अपना कारोबार भी छोड़ दिया और ऐक्टर से मिलने की उम्मीद में मन्नत के बाहर डेरा डाल दिया। शाहरुख ने 2 नवंबर को अपना 59वां जन्मदिन मनाया, जहां मन्नत के बाहर हजारों प्रशंसक जुटे हुए थे, लेकिन सुरक्षा की वजह से शाहरुख उनके सामने नहीं आए और अपनी छत से हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया। हालांकि, उन्होंने इस खास दिन पर अपने कुछ करीबी फेंस से मुलाकात की और शेख मोहम्मद से भी मिले।

ऐसी हुई मुलाकात

‘ओम शांति ओम’ फिल्म के फेमस डायलॉग, “अगर किसी चीज को पूरे दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने की कोशिश करती है,” शेख मोहम्मद पर सच साबित हुआ। मीडियाकर्मियों की नजर उन पर पड़ी और उनकी कहानी सोशल मीडिया पर छा गई। जब यह खबर Shah Rukh Khan तक पहुंची, तो उन्होंने अपने जन्मदिन पर शेख मोहम्मद को फोन किया और उनसे मुलाकात भी की।

यहां पढ़ें: नोएडा के गैलरिया मॉल में ऑफिस पार्टी, डायरेक्टर की अश्लील हरकत, युवती को न्याय दिलाने की कोशिश

शाहरुख ने पूरा किया ख्वाब

शाहरुख खान के यूनवर्स फैन क्लब ने  सोशल मीडिया एक्स पर शाहरुख खान और शेख मोहम्मद की एक फोटो शेयर की है,साथ ही कैप्शन मे लिखा, किंग खान अपने फैन से मिले, जो उनसे मिलने झारखंड से आया था।

यह फैन 95 दिनों से मन्नत के बाहर शाहरुख खान इंतजार करता था। सच मे अगर किसी चीज को पूरे दिल से चाहें, तो शाहरुख आपका सपना पूरा कर सकते हैं।

Exit mobile version