Shahid Kapoor film journey : शाहिद कपूरआज बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक माने जाते हैं। ‘इश्क विश्क’, ‘विवाह’, ‘जब वी मेट’, ‘हैदर’ और ‘कबीर सिंह’ जैसी शानदार फिल्मों में काम कर चुके शाहिद 25 फरवरी को अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं। लेकिन उनका सफर इतना आसान नहीं था। अपनी मेहनत और लगन से उन्होंने खुद को इंडस्ट्री में साबित किया और अब वो टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं।
बचपन और शुरुआती संघर्ष
शाहिद कपूर का जन्म 1981 में दिल्ली में हुआ था। उनके पिता पंकज कपूर एक दिग्गज अभिनेता हैं, लेकिन फिर भी शाहिद को इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। उनकी मां नीलिमा अजीम एक ट्रेंड डांसर थीं, जिनका पंकज कपूर से तलाक हो गया था। इसके बाद शाहिद अपनी मां के साथ मुंबई आ गए। बचपन से ही उन्हें डांसिंग का शौक था, और अपनी इसी लगन के चलते उन्होंने श्यामक दावर के डांस ग्रुप को जॉइन किया। यहीं से उन्होंने एक्टिंग की ओर अपने कदम बढ़ाए।
एड और बैकग्राउंड डांसर से की शुरुआत
शाहिद ने अपने करियर की शुरुआत विज्ञापनों से की थी। 90 के दशक में वो पेप्सी और बॉर्नविटा के एड्स में नजर आए। इसके बाद उन्होंने ‘दिल तो पागल है’ और ‘ताल’ जैसी फिल्मों में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर भी काम किया। 1998 में उन्होंने टीवी शो ‘मोहनदास BALLB’ में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया। धीरे-धीरे उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी जगह बनानी शुरू कर दी।
पहली फिल्म से स्टारडम तक
शाहिद को पहला बड़ा ब्रेक 2003 में फिल्म ‘इश्क विश्क’ से मिला। इस फिल्म में उनके चॉकलेटी लुक और शानदार एक्टिंग को काफी पसंद किया गया। लेकिन इसके बाद उनकी लगातार 6 फिल्में फ्लॉप हो गईं, जिससे उन्हें ‘फ्लॉप हीरो’ का टैग मिल गया। हालांकि, 2006 में आई ‘विवाह’ और 2007 में आई ‘जब वी मेट’ ने उन्हें फिर से स्टार बना दिया।
सुपरहिट फिल्में और जबरदस्त वापसी
इसके बाद शाहिद ने ‘कमीने’, ‘आर. राजकुमार’, ‘हैदर’, ‘उड़ता पंजाब’, ‘पद्मावत’ और ‘कबीर सिंह’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से सभी को हैरान कर दिया। ‘कबीर सिंह’ उनके करियर की सबसे बड़ी हिट साबित हुई। इसके बाद उनकी फिल्म ‘जर्सी’ बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली, लेकिन ओटीटी पर ‘फर्जी’ से उन्होंने फिर से धमाकेदार वापसी की।
अब शाहिद कपूर अपनी अगली फिल्म ‘देवा’ की तैयारी में लगे हुए हैं, जिससे दर्शकों को फिर से कुछ नया देखने को मिलेगा।