Birthday Special: दमदार आवाज़ और अपने “Breathless” अंदाज़ से कर रहे हैं संगीत की दुनिया में राज, जानें इनसे जुड़े कुछ ख़ास किस्से

शंकर महादेवन, बॉलीवुड के मशहूर गायक और संगीतकार, 3 मार्च 1967 को मुंबई में जन्मे। 'Breathless' से पहचान बनाई और 'शंकर-एहसान-लॉय' के साथ कई हिट गाने दिए। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और पद्म श्री से सम्मानित।

Birthday Special:  बॉलीवुड में जब भी मेलोडी और जोश से भरे गानों की बात होती है, तो शंकर महादेवन का नाम जरूर लिया जाता है। उनका जन्म 3 मार्च 1967 को मुंबई में हुआ था। वे न केवल एक शानदार गायक हैं बल्कि एक बेहतरीन संगीतकार भी हैं। उन्होंने ‘शंकर-एहसान-लॉय’ की तिकड़ी के साथ कई सुपरहिट गाने दिए हैं, जो आज भी लोगों की जुबान पर चढ़े हुए हैं।

करियर की शुरुआत और पहली सफलता

शंकर महादेवन ने अपने करियर की शुरुआत साउथ इंडियन फिल्मों में बैकग्राउंड सिंगर के तौर पर की थी। लेकिन उन्हें असली पहचान 1998 में आए उनके एलबम ‘Breathless’ से मिली। इस गाने की खासियत यह थी कि यह बिना रुके एक ही सांस में गाया गया था। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री की और कई हिट गाने दिए।

उनके कुछ सुपरहिट गाने

दिल चाहता है (2001)

कजरारे – बंटी और बबली (2005)

मित्रा – कार्तिक कॉलिंग कार्तिक (2010)

अपना टाइम आएगा – गली बॉय (2019)

शंकर-एहसान-लॉय की तिकड़ी

शंकर महादेवन, एहसान नूरानी और लॉय मेंडोंसा की जोड़ी ने मिलकर बॉलीवुड में कई बेहतरीन गाने दिए हैं। इनका संगीत भारतीय शास्त्रीय, जैज़ और वेस्टर्न म्यूजिक का शानदार मेल होता है।

इनके कुछ हिट एलबम

दिल चाहता है (2001)

कल हो ना हो (2003)

रॉक ऑन (2008)

जिंदगी ना मिलेगी दोबारा (2011)

पुरस्कार और सम्मान

शंकर महादेवन को उनके शानदार योगदान के लिए कई बड़े पुरस्कारों से नवाजा गया है।

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (National Award) – बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर

फिल्मफेयर अवॉर्ड – कई बार बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर

पद्म श्री अवॉर्ड (2024) – भारत सरकार द्वारा सम्मानित

कुछ दिलचस्प बातें

शंकर महादेवन पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे और उन्होंने कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई की थी।

उन्होंने ‘Shankar Mahadevan Academy’ नाम से एक म्यूजिक स्कूल खोला है, जहां वे ऑनलाइन म्यूजिक ट्रेनिंग देते हैं।

वे कई इंटरनेशनल म्यूजिक फेस्टिवल्स में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

उनके बेटे सिद्धार्थ महादेवन भी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक्टिव हैं।

 

Exit mobile version