Entertainment news: शशि कपूर, परिवार के ख़िलाफ़ की थी शादी, आजकल उनके बच्चे कहां और किस फील्ड में हैं सफल

शशि कपूर के तीनों बच्चों ने बॉलीवुड में करियर बनाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए। करण कपूर अब लंदन में फोटोग्राफर हैं, कुणाल कपूर प्रोड्यूसर बन चुके हैं, और संजना कपूर पृथ्वी थिएटर चला रही हैं। तीनों ने फिल्मों से दूर अपनी अलग पहचान बनाई और अपनी जिंदगी जी रहे हैं।

Shashi Kapoor children career paths

Shashi Kapoor’s children career : शशि कपूर 60 , 70 के दशक के मशहूर रोमांटिक हीरो थे। ‘शर्मीली’, ‘जब जब फूल खिले’, ‘सुहाग’, ‘काला पत्थर’, ‘सिलसिला’, ‘कभी कभी’ जैसी 200 से ज्यादा फिल्मों में उन्होंने काम किया। भले ही वो सुपरस्टार नहीं थे, लेकिन राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र जैसे बड़े एक्टर्स के बीच भी अपनी अलग पहचान बनाए रखी।
कपूर खानदान के सबसे छोटे बेटे शशि कपूर ने 1958 में जेनिफर केंडल से शादी की थी। शुरुआत में परिवार को यह रिश्ता पसंद नहीं था, लेकिन बाद में सब मान गए। उनके तीन बच्चे ,कुणाल, करण और संजना हुए। अब सवाल ये उठता है कि आज उनके तीनों बच्चे क्या कर रहे हैं?

करण कपूर,हीरो बनने चले थे, लेकिन..

शशि कपूर के छोटे बेटे करण कपूर ने बॉलीवुड में करियर बनाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके। 80 के दशक में वो एक जाने माने मॉडल थे और कई विज्ञापनों में नजर आए। उनकी यूरोपियन लुक की वजह से फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें लीड रोल नहीं मिल सके।
1978 में उन्होंने ‘जुनून’ फिल्म से डेब्यू किया, इसके बाद ‘सल्लनत’, ‘लोहा’, ‘जलजला’ और ’36 चौरंगी लेन’ जैसी फिल्मों में काम किया। जब उनका फिल्मी करियर नहीं चला, तो वो लंदन शिफ्ट हो गए और फोटोग्राफी करने लगे।

लंदन में ही उन्होंने लोरना नाम की महिला से शादी की, जिससे उनके एक बेटा और एक बेटी हैं। आज करण एक सफल फोटोग्राफर हैं और लंदन में रहते हैं।

कुणाल कपूर, एक्टिंग छोड़ प्रोडक्शन में जमाया हाथ

शशि कपूर के बड़े बेटे कुणाल कपूर ने भी फिल्मों में करियर बनाया, लेकिन ज्यादा सफल नहीं हुए। उन्होंने ‘आहिस्ता आहिस्ता’, ‘विजेता’, ‘उत्सव’ और ‘त्रिकाल’ जैसी फिल्मों में काम किया। 2015 में वो फिल्म ‘सिंह इज ब्लिंग’ में एमी जैक्सन के पिता के रोल में दिखे, और 2019 में ‘पानीपत’ में उन्होंने शुजाउद्दौला का किरदार निभाया।
जब एक्टिंग में सफलता नहीं मिली, तो उन्होंने प्रोडक्शन हाउस शुरू किया। कुणाल ने रमेश सिप्पी की बेटी शीना सिप्पी से शादी की थी,

लेकिन कुछ साल बाद उनका तलाक हो गया। उनके दो बच्चे शायरा लौरा कपूर और जहान पृथ्वीराज कपूर हैं।
आज भी कुणाल मुंबई में रहते हैं और फिल्म प्रोडक्शन से जुड़े हुए हैं।

संजना कपूर, थिएटर को दी अपनी जिंदगी

शशि कपूर की बेटी संजना कपूर ने भी बॉलीवुड में कदम रखा, लेकिन ज्यादा फिल्मों में नहीं दिखीं। उनकी सबसे यादगार फिल्म ‘हीरो हीरालाल’ थी। इसके अलावा ’36 चौरंगी लेन’, ‘उत्सव’ और ‘सलाम बॉम्बे’ में भी काम किया।

संजना कपूर खानदान की पहली बेटी थीं जिन्होंने बॉलीवुड में एंट्री ली। उनकी पहली शादी फिल्म डायरेक्टर आदित्य भट्टाचार्य से हुई, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा नहीं चला और दोनों का तलाक हो गया। उसके बाद संजना ने वाल्मीकि थापर से शादी की, और उनके एक बेटा हमीर थापर है। वो अपने पति के साथ दिल्ली में रहती हैं और साथ ही अपने पिता शशि कपूर की पृथ्वी थिएटर की विरासत संभाल रही हैं।

शशि कपूर के तीनों बच्चों ने फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाने की कोशिश की, लेकिन कोई भी बड़ा स्टार नहीं बन सका। करण ने फोटोग्राफी में सफलता पाई, कुणाल प्रोडक्शन में चले गए, और संजना थिएटर को आगे बढ़ा रही हैं। तीनों ने अपनी अपनी जिंदगी में अलग रास्ता चुना और खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं।

Exit mobile version