Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Tunisha Sharma को याद कर एक बार फिर भावुक हुए Sheezan Khan सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखी ये खास बात

Tunisha Sharma को याद कर एक बार फिर भावुक हुए Sheezan Khan सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखी ये खास बात

मैं नीर भरी दुख की बदली

विस्तृत नभ का कोई कोना

परिचय इतना इतिहास यही

उमड़ी कल थी मिट आजचली

मैं नीर भरी दुख की बदली

नई दिल्ली: कवयित्री महादेवी वर्मा (Mahadevi Verma) की ये लाइने टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) की जिंदगी से कहीं न कहीं काफी मेल खाती हैं। 24 दिसंबर साल 2022 का वो दिन जब एक ऐसी ख़बर आई थी जिसने तुनिषा के सभी फैंस का दिल तोड़कर रख दिया था। हस्ती मुस्कुराती इस एक्ट्रेस ने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा बोल दिया था।

यहां क्लिक कर देखें https://www.instagram.com/reel/CqiKshppWsC/?utm_source=ig_web_copy_link

Photo Credit @ sheezan9 Instagram

महज 20 साल की उम्र में ये यंग एक्ट्रेस अपने सभी चाहने वालों की आंखों में हमेशा के लिए आंसू छोड़कर चली गई। खैर इन बातों को गुजरे 3 महीनों से ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन तुनिषा शर्मा के ब्वॉयफ्रेंड शीजान खान को अब भी उनकी यादें सता रही हैं।

Photo Credit @ sheezan9 Instagram

बता दें, कि शीजान खान ने तुनिषा को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने पुरानी यादों को शेयर करते हुए लिखा है, एक परी उतरी फलक से शफ़क की लाली लिए, कहकशा जैसी उसकी आंखें, गजब की अदाए लिए, खुद को देखा भी नहीं, खुद को पहचाना भी नहीं।

Photo Credit @ sheezan9 Instagram

बता दें कि तुनिषा को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप शीजान खान पर ही लगा था जिन्हें ढाई महीने बाद ही पिछले महीने ही रिहाई मिली है।

Exit mobile version