Tunisha Sharma आत्महत्या मामले में Sheezan Khan को जमानत

नई दिल्ली: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) की अचानक हुई मौत ने सभी को हिला कर रख दिया था। 24 दिसंबर साल 2022 को अली बाबा दास्तान-ए काबुल के सेट पर इस यंग एक्ट्रेस ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। तुनिषा शर्मा की मां ने इस सुसाइड का जिम्मेदार इस शो के मेन लीड यानी मुख्य किरदार निभाने वाले शीजान खान (Sheezan Khan) को ठहराया था।

अब इस केस को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में कोर्ट ने आज यानी शनिवार को शीजान खान को जमानत दे दी है। बता दें, कि 26 दिसंबर को शीजान खान को हिरासत में लिया गया था। वे लगभग ढाई महीने से जेल में बंद थे।

Photo Credit @ falaqnaazz Instagram

वसई कोर्ट ने शीजान को एक लाख रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी है। जमानत देने के साथ-साथ उनसे पासपोर्ट भी जमा कराने को कहा गया है। जमानत की इस अर्जी पर जिला जज आरडी देशपांडे ने सुनवाई की है।

Photo Credit @ falaqnaazz Instagram

आपको बता दें, वसई कोर्ट में शीजान खान की मां, दोनों बहनें, भाई और मामा मौजूद थे। शीजान को जमानत मिलने के बाद उनके परिवार ने खुशी जाहिर की है। शीजान की बहन फलक नाज ने इस पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, “अल्हम्दुलिल्लाह।”

Exit mobile version