तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में कई दिनों तक जेल की हवा खा चुके शीजान खान (Sheezan Khan) भी इस बार इस शो का हिस्सा हैं। साउथ अफ्रीका से शीजान खान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। अगर आप तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) को अभी तक भुला नहीं पाए हैं तो इन वायरल होती तस्वीरों को देखकर आप भी गुस्सा हो सकते हैं!
तुनिषा की मौत के बाद शीजान खान किसी दूसरी लड़की के साथ पहली बार मस्ती करते नज़र आ रहे हैं। सीजन 13 में पार्टिसिपेट कर रही कंटेस्टेंट अंजुम फकीह के साथ काफी क्लोजी तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
आपको बता दें, तुनिषा आत्महत्या मामले में जमानत मिलने के बाद शीजान खान ने इस शो में हिस्सा लेने के लिए कोर्ट से देश से बाहर जाने की परमिशन मांगी थी। कोर्ट ने शीजान को देश से बाहर जाने की अनुमति दे दी थी। इस फैसले से तुनिषा शर्मा मां वनिता शर्मा ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए शीजान खान के खिलाफ काफी कुछ कहा था।