शहनाज आजकल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो आए दिनों अपने पोस्ट शेयर कर फैंस से वाह वाही बटोरती रहती हैं। हाल ही में शहनाज की फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग (Thankyou For Coming) रिलीज हुई है जिसे दर्शकों से कुछ खासा रिस्पॉन्स नहीं मिला है। सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाली शहनाज गिल को लेकर एक बुरी ख़बर सामने आई है।
शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के बीमार होने की ख़बर सामने आई है। खराब तबीयत के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक पोस्ट में रिया कपूर (Rhea Kapoor) को शहनाज गिल से मिलते हुए देखा जा रहा है। बिग बॉस फेम शहनाज गिल फिल्म की स्टारकास्ट के साथ प्रमोशन में लगी हुई थी। इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा खा लिया जिसकी वजह से उनका पेट खराब हो गया।
Get well soon ShehnaazGill is in Hospital 🥺💔#ShehnaazGiIl #shehnaazkaurgill #Shehnaazians #ShehnaazKaurGiII #ShehnaazGallery pic.twitter.com/CKANiBIWex
— Asmakhan (@zoyakhan9948a) October 9, 2023
इंफेक्शन के ज्यादा बढ़ने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर अपनी हेल्थ का अपडेट भी दिया था। इस अपडेट में शहनाज ने कहा, देखो टाइम सबका आता है, सबका जाता है। मेरे साथ भी वही हुआ है। मैं अब ठीक हूं। मुझे इंफेक्शन हो गया था। मैंने सैंडविच खा लिया था। मुझे फूड इंफेक्शन हो गया था।
ये भी पढ़ें :- साउथ कोरिया में दिखा Karishma Tanna का यूनिक स्टाइल
आपको बता दें, शहनाज के इस वीडियो पर अभिनेता अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने भी कमेंट किया। शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) को चियर करते हुए उन्होंने लिखा, तुम मुमताज की तरह हो, अगली मुमताज सब देख रहे हैं। एप्रिशिएट कर रहे हैं। एक्ट्रेस की तबीयत बिगड़ने के बाद उनके सभी फैंस जल्द से जल्द उनके ठीक होने की कामना कर रहे हैं।