शहनाज़ गिल और सिद्धार्थ शुक्ला के प्यार से तो हर कोई वाकिफ हैं. जब भी सिद्धार्थ को याद किया जाता हैं। तो लाजमी सी बात हैं शहनाज़ का नाम तो जरूर ही आएगा। शहनाज़ आये दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। ‘बिग बॉस 13’ के बाद से ही शहनाज गिल एक ऐसा नाम बन चुकी हैं, जो आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में रहता है। शहनाज को फैंस काफी पसंद करते हैं उनकी खूबसूरती और अदाओं ने दर्शकों को दीवाना बना दिया है। शहनाज अपने अंदाज से सबका दिल जीतने में कामयाब हो गयी हैं.
शहनाज को फिल्मफेयर 2022 अवॉर्ड दिया गया
आज कामयाबी उनके कदम चुम रही है. भई शहनाज को अब फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट अचीवर्स नाइट 2022 में अवॉर्ड दिया गया है, शहनाज़ आज भी सिद्धार्थ शुक्ला से उतना ही प्यार करती। इसलिए उन्होंने उस अवार्ड को भी सिद्धार्थ शुक्ला के नाम कर उनका शुक्रिया अदा किया है। जैसे ही शहनाज ने अपना अवॉर्ड सिद्धार्थ शुक्ला को डेडिकेट किया वैसे ही ‘सिडनाज’ फैंस काफी खुश हो गए हैं और सोशल मीडिया पर अभिनेत्री शहनाज़ की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

https://www.instagram.com/reel/ClKIESVDOoN/?utm_source=ig_web_copy_link
स्पीच सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है
इस अवॉर्ड को लेने के बाद शहनाज़ की दी गई स्पीच सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। शहनाज कहती हैं, ‘मैं अपनी फैमिली, फ्रेंड और टीम को बिल्कुल भी डेडिकेट नहीं करूंगी क्योंकि ये मेरी मेहनत है।’ फिर शहनाज अवॉर्ड को देखकर अपना फेमस डायलॉग बोलती हैं, ‘तू मेरा है और तू मेरा ही रहेगा। अब मैं एक बंदे को थैंक्यू बोलना चाहती हूं। थैंक्यू मेरी लाइफ में आने के लिए। उसने इतना मुझमें इनवेस्ट किया कि आज मैं यहां तक पहुंची हूँ। सिद्धार्थ शुक्ला ये तुम्हारे लिए।’
लोग कमेंट्स कर शहनाज पर अपना प्यार बरसा रहे हैं
इस वायरल वीडियो को देखते ही सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, ‘मैं रोना बंद नहीं कर सकता.. काश सिड भाई यहां होते’, तो वही दूसरे ने लिखा, ‘वो अभी भी आपके साथ है और गर्व से आपको देख रहे हैं। बस मेहनत के साथ आगे बढ़ते रहे और सिड को गर्व महसूस कराते रहो हमेशा।’ अगले यूजर ने कहा ‘सिद्धार्थ अभी होते तो वहीं बैठे होते और जोर-जोर से हंस रहे होते। खुशी से ब्लश कर रहे होते।’ फैंस इसी तरह के कमेंट्स कर शहनाज पर अपना प्यार बरसा रहे हैं।
शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की मुलाकात ‘बिग बॉस 13’ में हुई थी
बता दें कि शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की मुलाकात ‘बिग बॉस 13’ में हुई थी। फैंस प्यार से उन्हें सिडनाज बुलाते थे। इस शो के दौरान एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ शहनाज की केमिस्ट्री लोगो को बेहद पसंद आई थी.यहाँ तक शहनाज़ और सिद्धार्थ की शादी की भी खबरें सामने आने लगी थीं। लेकिन, पिछले वर्ष दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनकी 2 सितंबर को 40 की उम्र में उनका निधन हो गया था। इसके अलावा शहनाज गिल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आने वाली हैं।