पंजाब की केटरीना कैफ यानि शहनाज़ गिल का नाम तो आपने अक्सर सुना ही होगा। शहनाज़ गिल ‘बिग बॉस’ 13 ‘ की पॉपुलर सेलिब्रिटी थी। टीवी के पॉपुलर शो में शहनाज की खूबसूरती और अदाओं ने दर्शकों को दीवाना बना दिया है। इस शो के दौरान एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ शहनाज की केमिस्ट्री लोगो को बेहद पसंद आई थी.यहाँ तक शहनाज़ और सिद्धार्थ की शादी की भी खबरें सामने आने लगी थीं। लेकिन, पिछले वर्ष दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनकी 2 सितंबर को 40 की उम्र में उनका निधन हो गया था। इसी के साथ शो के दौरान शहनाज को पंजाब की कैटरीना कैफ के नाम से भी बुलाया गया था। अब शहनाज चाहती हैं कि उन्हें सिर्फ शहनाज गिल के नाम से ही बुलाया जाए.इस बात का खुलासा शहनाज़ ने एक इंटरव्यू के दौरान किया।
मुझे पंजाब की कैटरीना कैफ नहीं बनना
जब इस इंटरव्यू में शहनाज गिल से पूछा गया कि पंजाब की कैटरीना कैफ के नाम से आपको बुलाया जाता है, इस पर क्या कहना है ? तो शहनाज ने कहा कि ‘मुझे पंजाब की कैटरीना कैफ नहीं बनना. गलती हो गई, मुझे माफ कर दो. मैं सिर्फ इंडिया की शहनाज गिल बनना चाहती हूं’. इसी के साथ शहनाज गिल ये भी कहती नजर आई थीं कि पंजाब की कैटरीना का टाइटल अब कैटरीना कैफ को ही जाना चाहिए क्योंकि उनकी शादी एक पंजाबी विक्की कौशल से हो गई है. और ये बात भी सही ही है। शहनाज़ ने आज अपनी मेहनत से इतना नाम कमा लिया हैं कि अब वो पंजाब की केटरीना कैफ न रहकर आज पुरे देश की शहनाज़ गिल बन गयी है.

किसी का भाई किसी का जान
अब तो शहनाज़ को फिल्मो में भी काम मिलने लग गया। वो अब भाईजान सलमान खान की आने वाली फिल्म “किसी का भाई किसी का जान” फिल्म में नजर आने वाली है। शहनाज़ आये दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में शहनाज गिल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया था , जिसमें वह अपनी शानदार आवाज से फैंस को इम्प्रेस कर रही हैं। इस वीडियो में शहनाज गिल पॉपुलर हिंदी सॉन्ग ‘इश्क तेरा लै डूबा’ गा रही हैं।