Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
टीवी पर जल्द ऑन एयर होने वाला है Shehnaaz Gill का शो ‘देसी वाइब्स विद शहनाज गिल’

टीवी पर जल्द ऑन एयर होने वाला है Shehnaaz Gill का शो ‘देसी वाइब्स विद शहनाज गिल’

नई दिल्ली: बिग बॉस सीजन 13 (Bigg Boss 13) में सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के साथ अपनी अलग कैमिस्ट्री के लिए शहनाज गिल ने अच्छी खासी शोहरत हासिल की थी। पंजाब की कटरीना कैफ के नाम से मशहूर शहनाज गिल ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। बिग बॉस सीजन 13 करने के बाद शहनाज काफी लाइमलाइट में रहती हैं।

यहां क्लिक कर देखें https://www.instagram.com/p/Ckvd8GLIkFa/?utm_source=ig_web_copy_link

जल्द ही बड़े पर्दे यानि बॉलीवुड फिल्मों में भी शहनाज गिल नज़र आने वाली हैं। खैर ये तो बात शहनाज गिल को मिल रही सक्सेस की हुई। अब आपको बताते हैं जल्द ही पंजाब की ये कटरीना कैफ एक चैट शो करते हुए भी दिखाई देने वाली हैं।

Photo Credit @ shehnaazgill Instagram

शहनाज अपना नया चैट शो देसी वाइब्स विद शहनाज गिल (Desi vibes with Shehnaz Gill) लेकर आ रही हैं। इस शो में शहनाज कई फिल्मी सितारों के साथ गपशप करती दिखेंगी। उनके शो के पहले ही गेस्ट बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव (Raj Kumar Rao) होंगे। शो से रिलेटेड शहनाज ने कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं।

Photo Credit @ shehnaazgill Instagram

तस्वीरों को शेयर करते हुए शहनाज ने लिखा, सपने सच होते हैं और आज एक ऐसा क्षण था जब मैंने जो सोचा वह सच हो गया। मैं हमेशा से प्रतिभाशाली एक्टर राजकुमार राव के साथ काम करना चाहती थी और आज मैंने उनके साथ अपने पहले चैट शो “देसी वाइब्स विद शहनाज गिल” मैंने गेस्ट के रूप में शूटिंग की। मैं सचमुच चांद पर हूं ! मेरे अनुरोध का सम्मान करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद राजकुमार राव, आप जानते हैं कि आप सबसे अच्छे हैं।

Exit mobile version