कोरोना को हराकर लौटीं शिल्पा शिरोडकर, बोलीं- अब महसूस हो रही है राहत!

बिग बॉस 18 की फेम शिल्पा शिरोडकर ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए जानकारी दी कि वह कोविड-19 से पूरी तरह ठीक हो चुकी हैं और अब वह बेहतर महसूस कर रही हैं।

Shilpa Shirodkar

Shilpa Shirodkar : बॉलीवुड अभिनेत्री और ‘बिग बॉस 18’ की पूर्व प्रतिभागी शिल्पा शिरोडकर ने कोविड-19 से उबरने की जानकारी दी है, जिससे उनके चाहने वालों ने राहत की सांस ली है। शिल्पा ने इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए अपनी तबीयत को लेकर जानकारी साझा करते हुए लिखा, “आख़िरकार अब पूरी तरह ठीक हो गई हूं और अब पहले से बेहतर महसूस कर रही हूं। आप सभी के प्यार और दुआओं के लिए दिल से शुक्रिया। गुरुवार का दिन बहुत ही खास और खुशहाल है।”

गौरतलब है कि शिल्पा ने 19 मई को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह बताया था कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं। उस समय उन्होंने अपने प्रशंसकों से सतर्क रहने और मास्क का इस्तेमाल करने की अपील भी की थी। उन्होंने लिखा था, “नमस्ते दोस्तों! मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। कृपया खुद का ख्याल रखें और मास्क ज़रूर पहनें।” यह दूसरी बार है जब शिल्पा को कोरोना हुआ है; इससे पहले साल 2021 में भी वे इस वायरस की चपेट में आ चुकी थीं।

तेलुगू फिल्म ‘जटाधारा’ में नजर आएंगी शिल्पा

वर्क फ्रंट पर, शिल्पा जल्द ही तेलुगू फिल्म ‘जटाधारा’ में दिखाई देंगी। इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा तेलुगू सिनेमा में अपना डेब्यू करेंगी। यह पैन-इंडिया सुपरनेचुरल फैंटेसी थ्रिलर फिल्म होगी, जिसमें शिल्पा और सोनाक्षी के साथ-साथ सुदीरे बाबू, रवि प्रकाश, दिव्या विजय, और रेन अंजलि भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। शिल्पा शिरोडकर ने बॉलीवुड में 50 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया है। उन्होंने 1989 में फिल्म ‘भ्रष्टाचार’ से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा।

यह भी पढ़ें : वक्फ संशोधन कानून पर सुप्रीम कोर्ट में फैसला सुरक्षित, चुनौती देने वाली याचिकाओं पर एक्शन…

इसके बाद, 1991 में फिल्म ‘हम’ में अमिताभ बच्चन और रजनीकांत के साथ काम किया। इसके अलावा, ‘किशन कन्हैया’, ‘योद्धा’, ‘बेनाम बादशाह’, ‘दो मतवाले’, ‘आंखें’, ‘गोपी किशन’, ‘बेवफा सनम’, ‘खुदा गवाह’, ‘अपराधी’, ‘हम हैं बेमिसाल’, और ‘मृत्युदंड’ जैसी फिल्मों में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता। शिल्पा शिरोडकर ने 1992 में मिस इंडिया का खिताब जीता था। उनकी बहन नम्रता शिरोडकर भी मिस इंडिया रह चुकी हैं।

Exit mobile version