India got latent : कौन है आशीष चंचलानी क्यों भावुक होकर कहा फैंस से, मुश्किल दौर है गुज़र जाएगा

आशीष चंचलानी ने शो विवाद के बाद फैंस को इमोशनल मैसेज दिया। उन्होंने मुश्किल दौर से लड़ने की बात कही और फैंस से सपोर्ट मांगा। सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने उन्हें हौसला दिया और जल्द वापसी की उम्मीद जताई।

Ashish Chanchlani emotional message

Ashish Chanchlani emotional message : कुछ समय पहले स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया। इस शो में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया, कंटेंट क्रिएटर आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्वा मखीजा भी शामिल थे। शो के दौरान माता-पिता को लेकर किए गए एक भद्दे मजाक की वजह से इन सभी के खिलाफ कई राज्यों में केस दर्ज किए गए।

गुवाहाटी में आशीष चंचलानी पर भी शिकायत दर्ज हुई थी, लेकिन बाद में गौहाटी हाई कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी। इस पूरे विवाद के बाद आशीष ने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी। लेकिन हाल ही में उन्होंने फैंस के लिए एक भावुक वीडियो शेयर किया।

मुश्किल वक्त से निकलने का हौसला

आशीष चंचलानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अपने फैंस से दिल की बात की। वीडियो में वह कहते हैं।

मैंने आपके सारे मैसेज पढ़े हैं। मुझे पता है कि क्या चल रहा है। मैंने सोचा कि स्टोरी में आकर आपसे बात करूं, लेकिन समझ नहीं आ रहा कि क्या कहूं। खैर, हम इस हालात से लड़ लेंगे। मुश्किल दौर है, लेकिन इससे कुछ नया सीखने को भी मिलेगा।

फैंस से मांगा सपोर्ट

वीडियो में आगे आशीष कहते हैं

अभी मेरा काम थोड़ा प्रभावित हुआ है, लेकिन जब भी मैं वापस आऊंगा, आप मुझे जरूर याद रखना। मेरे और मेरे परिवार के लिए दुआ करना। मुझे सपोर्ट करते रहना। मैं पहले से ज्यादा मेहनत करूंगा। और हां, आप सब भी अपना ख्याल रखना।

फैंस ने दिया प्यार और हिम्मत

आशीष का वीडियो आते ही फैंस ने उनकी हौसला-अफजाई शुरू कर दी। सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें पूरा सपोर्ट दिया और कहा कि वे हमेशा उनके साथ हैं।

कुछ लोगों ने कमेंट किया,
“ये समय भी बीत जाएगा, चिंता मत करो!”
तो कुछ ने लिखा,
“हमेशा तुम्हारे साथ हैं, जल्दी से वापसी करो!”

आशीष चंचलानी को इस विवाद के चलते कानूनी पचड़े में फंसना पड़ा, लेकिन जमानत मिलने के बाद उन्होंने फैंस को हौसला देने के लिए एक इमोशनल मैसेज दिया। उन्होंने कहा कि हालात मुश्किल हैं, लेकिन वह इस दौर से मजबूती से लड़कर निकलेंगे। उनके फैंस ने भी उन्हें पूरा समर्थन दिया और उनका हौसला बढ़ाया।

Exit mobile version