नई दिल्ली: छोटे पर्दे यानी टीवी का मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो झलक दिखला जा (Jhalak Dikhhla Ja) का सीजन 11 जल्द ही टीवी पर धमाल मचाने आ रहा है। इस बार भी आप अपने पसंदीदा सेलेब्स को कोरियोग्राफर के साथ थिरकते हुए देखेंगे। झलक के इस नए सीजन में इस बार कुछ बड़े सेलेब्स भी अपने हुनर को मंच पर दिखाते हुए नज़र आने वाले हैं।
बिग बॉस (Bigg Boss) के सीजन 16 से फेमस हुए शिव ठाकरे (Shiv Thakare) ने दर्शकों के मन में एक अलग जगह बनाई है। शिव ने अपनी ईमानदारी और अच्छे काम के दम पर रोडीज़ (Roadies) के सेमीफाइनल में भी जगह बनाई थी। अब शिव जल्द ही डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा के 11वे सीजन में दिखाई देने वाले हैं।
ये भी पढेंगे :- न्यूयॉर्क की सड़कों पर घूमते हुए स्पॉट हुई Julia Fox
शिव ठाकरे बिग बॉस मराठी के दूसरे सीज़न के विजेता भी रहे हैं। शिव अब झलक के मंच पर अपना हुनर दिखाने के लिए तैयार है। पिछले कुछ दिनों से हर तरफ झलक दिखला जा के नए सीजन की चर्चा हो रही है।
शिव ठाकरे के साथ इस शो में यह कंटेस्टेंट भी होंगी शामिल
झलक के 11वें सीजन में ससुराल सिमर का फेम शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) आमिर अली (Aamir Ali) तनीषा मुखर्जी (Tanishaa Mukerji) संगीता फोगाट (Sangeeta Phogat) अंजलि आनंद (Anjali Anand) राघव ठाकुर (Raghav Thakur) करुणा पांडे (Karuna Pandey) और अद्रिजा सिन्हा (Adrija Sinha) नज़र आएंगे। 11वें सीजन में शिव के कोरियोग्राफर रोमेश सिंह होंगे। 11 नवंबर से ये शो सोनी टीवी पर ऑन एयर होगा।