Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Ranbir Kapoor और Shraddha Kapoor की फिल्म का शार्ट टाइटल आया सामने, Social Media पर लोगों से पूछा ये सवाल

Ranbir Kapoor और Shraddha Kapoor की फिल्म का शार्ट टाइटल आया सामने, Social Media पर लोगों से पूछा ये सवाल

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की आने वाली फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इन्तजार है।

फिल्म के टाइटल को लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ था, लेकिन मेकर्स ने मंगलवार को एक पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म के शार्ट टाइटल की जानकारी दी है और साथ ही एक सवाल के साथ फिल्म के टाइटल को लेकर अब तक सस्पेंस बनाये रखा है।

लव फिल्म्स की तरफ से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया गया है जिस पर लिखा है, ‘श्रद्धा रणबीर टीजेएमएम। ए लव रंजन फिल्म। टाइटल कल रिलीज होगा।’ इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘और टाइटल है। अंदाजा लगाओ???’

फिल्म के इस शॉर्ट नेम के साथ डायरेक्टर ने फैंस की धड़कनें और बढ़ा दी है। इस पोस्ट पर लोग अपने अपने अंदाज में फिल्म के नाम का अनुमान लगा रहे है।

‘प्यार का पंचनामा’ फ्रैंचाइजी और ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ जैसी बैक टू बैक सुपर हिट देने के बाद, लव रंजन की इस नई फिल्म के जरिये रणबीर और श्रद्धा के पहली बार स्क्रीन शेयर करने की ख़बर से उनके फैंस खासे उत्साहित हैं।

रणबीर और श्रद्धा के अलावा फिल्म में डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) और बोनी कपूर (Boney Kapoor) भी अहम किरदार में दिखाई देंगे।

लव रंजन (Luv Ranjan) और अंकुर गर्ग (Ankur Garg) इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं वहीं भूषण कुमार (Bhushan Kumar) इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं।

Exit mobile version