Shraddha Kapoor: श्रद्धा कपूर का प्यारा अंदाज, गोलगप्पे खाते हुए हंसते हुए बोलीं “मै तो फ्री देख कर गिनना ही भूल गई

श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी हाल ही में अहमदाबाद में एक शादी के रिसेप्शन में नजर आए। श्रद्धा ने सोशल मीडिया पर गोलगप्पे खाते हुए फोटोज पोस्ट की, जिसमें उनके फूडी होने का अंदाज दिखा। फैन्स ने इन फोटोज पर मजेदार कमेंट्स किए, जो वायरल हो गए।

Shraddha Kapoor

Shraddha Kapoor : श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी इन दिनों अपनी रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चा में हैं। हाल ही में दोनों को अहमदाबाद में एक शादी के रिसेप्शन में देखा गया, जहां वो साथ में रोमांटिक पोज़ देते हुए नजर आए। इसके बाद श्रद्धा ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वो गोलगप्पे का लुत्फ उठाती दिख रही हैं।

गोलगप्पे की मस्ती

श्रद्धा कपूर की गोलगप्पे खाते हुए फोटोज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। उन्होंने अपनी एक तस्वीर में लिखा, गिनना भूल गई, फिर याद आया कि शादी में तो अनलिमिटेड होती है, जो उनके फूडी होने का सीधा इशारा है। श्रद्धा के चेहरे पर जो खुशी दिख रही है, उससे साफ है कि उन्हें खाने का शौक है।

फैन्स के मजेदार कमेंट्स

श्रद्धा की इन फोटोज को देखकर फैन्स भी पीछे नहीं रहे। किसी ने लिखा, हमको कब मिलेगी पानीपुरी पार्टी ? तो कोई कह रहा था, खाने में सबसे अच्छा क्या लगा? श्रद्धा की फोटोज पर फैन्स के ये मजेदार कमेंट्स इस बात को साबित करते हैं कि वो अपनी फूड लाइफ से प्यार करती हैं और इसको शेयर करना उन्हें पसंद है।तो

श्रद्धा कपूर का वर्क फ्रंट

श्रद्धा कपूर की कुछ आने वाली फिल्मों पर नजर डालें तो कई बड़े प्रोजेक्ट पर वो काम कर रही है जैसे, Baaghi 4 इस फिल्म में हमें फिर से श्रद्धा का एक्शन अवतार देखने को मिलेगा, और वह एक्शन से भरपूर धमाल मचाएंगी। Chaalbaaz in London इस फिल्म में श्रद्धा डबल रोल में नजर आएंगी, और एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होगी।
Luv Ranjan’s Next रणबीर कपूर के साथ एक रोमांटिक फिल्म, जो काफी इंटरेस्टिंग लग रही है। श्रद्धा हमेशा नई-नई फिल्मों के साथ दर्शकों को एंटरटेन करती रहती हैं, और इन फिल्मों से भी बड़ी उम्मीदें हैं।

Exit mobile version