Shruti Haasan : अभिनेत्री श्रुति हासन ने साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी शानदार अदाकारी से एक खास पहचान बनाई है। इसके अलावा, वह एक बेहतरीन सिंगर भी हैं। सुपरस्टार कमल हासन को साउथ सिनेमा का बेताज बादशाह माना जाता है, और उनकी बेटी श्रुति भी कमाल की अभिनेत्री हैं। श्रुति ने ‘रॉकी हैंडसम’, ‘गब्बर इज बैक’, ‘दिल तो बच्चा है जी’ और ‘वेलकम बैक’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। आज, 28 जनवरी, श्रुति अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर उनसे जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा जानिए।
Shruti Haasan का जन्म और शुरुआती जीवन
श्रुति हासन का जन्म 28 जनवरी 1986 को चेन्नई में हुआ था। उनके पिता सुपरस्टार कमल हासन और मां अभिनेत्री सारिका हैं। दिलचस्प बात यह है कि श्रुति का जन्म उनके माता-पिता की शादी से पहले हुआ था। उस समय कमल हासन और सारिका लिव-इन रिलेशनशिप में थे। सारिका प्रेग्नेंट हुईं और उन्होंने श्रुति को जन्म दिया। दो साल बाद, 1988 में, कमल और सारिका ने शादी कर ली। श्रुति की शुरुआती पढ़ाई चेन्नई में हुई।
जब श्रुति ने बदल लिया अपना नाम
श्रुति ने एक बार खुद बताया था कि बचपन में वह स्कूल में अपनी असली पहचान छुपाना चाहती थीं। वह नहीं चाहती थीं कि उनके शिक्षक या दोस्त यह जानें कि वह कमल हासन और सारिका की बेटी हैं। स्पेशल ट्रीटमेंट से बचने के लिए उन्होंने स्कूल में अपना नाम बदलकर ‘पूजा रामचंद्रन’ रख लिया था। श्रुति का मानना था कि उनकी पहचान उनके काम से होनी चाहिए, न कि उनके माता-पिता के नाम से।
Shruti Haasan का करियर
श्रुति हासन ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। उन्होंने कई फिल्मों में गाने गाए और चार साल की उम्र में अपने पिता की फिल्म ‘हे राम’ में एक छोटा सा रोल भी किया। 2011 में उनकी तेलुगू फिल्म ‘अनगनग ओ धीरुडू’ और तमिल फिल्म ‘7ओम अरिवु’ के लिए उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू साउथ फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया। अभिनय के अलावा श्रुति एक शानदार सिंगर भी हैं। 2009 में उन्होंने ‘द एक्सट्रामेंटल्स’ नाम से अपना म्यूजिक बैंड भी शुरू किया।