नई दिल्ली: फिल्म शेरशाह में ऑन-स्क्रीन रोमांस करने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) असल जिंदगी में एक दूसरे के हमेशा-हमेशा के लिए हो जाएंगे ये कौन जानता था। इस फिल्म को करने के बाद दोनों के बीच ऐसा रिश्ता बना जो अब शादी तक पहुंचा है, जी हां बी-टाउन का ये लव बर्ड्स जल्द ही सात फेरो में बंधने वाला है।

मिली जानकारी के मुताबिक सिद्धार्थ और कियारा आने वाली 6 फरवरी को शादी करने वाले हैं! जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में ये शादी होगी। इस शादी में करीब 100 से 125 मेहमानों को इनवाइट किया गया है। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की कई बढ़ी हस्तियां इस शादी में शरीक होगी। बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ और कियारा की इस बिग वेडिंग के लिए करीब 84 लग्जरी कमरे बुक किए गए हैं। इतना ही नहीं मेहमानों को लाने ले जाने के लिए 70 से ज्यादा लग्जरी गाड़ियां बुक की गई है। 4 फरवरी से सूर्यगढ़ पैलेस में मेहमान आना शुरू होंगे।

शादी के बाद ये जोड़ा मुंबई में ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन रखेगा। हाल ही में कियारा आडवाणी को फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ स्पॉट किया था, जिससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि कियारा शादी में मनीष मल्होत्रा का ही डिजाइन किया हुआ लहंगा पहनेगी। आपको बता दें, कारगिल वॉर में शहीद हुए कैप्टन बत्रा (Captain Batra) के जीवन पर बनी फिल्म शेरशाह की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं।