Singham Again : हाल ही करीना कपूर और अजय देवगन की फिल्म Singham Again सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है, सीघाम अगैन 1 नवंबर को सिनेमाघरों मे रिलीज होने जा रही है, रिलीज से पहले फिल्म की टीम दशहरे के लिए दिल्ली पहुंचने वाली है देखें तस्वीरे…
शनिवार की सुबह का अजय देवगन को मुंबई के प्राइवेट एयरपोर्ट पर देखा गया है, जहा अजय देवगन कैजुअल कपड़ों मे नजर आ रहे है।ऐक्टर दिल्ली के लिए रावण हुए है जहां वह दिल्ली के दशहरे कार्यक्रम में शामिल होंगे।
अजय देवगन के साथ (Singham Again) फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी भी नजर आए, जो साथ ही कार्यक्रम में शामिल होंगे। रोहित शेट्टी ब्लैक कलर की शर्ट और आंखो पर काला चश्मा पहने नजर आए है।
वहीं करीना कपूर मुंबई एयरपोर्ट पर पैपराजी को पोज देती नजर आई,करीना कपूर को देसी लुक में देखा गया, उन्होनें शरार सूट पहन रखा है।