Singham Again Trailer : मां बनने के बाद फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर रणवीर सिंह संग नजर आएंगी दीपिका पादुकोण

Singham Again Trailer : 7 अक्टूबर को सिंघम अगेन का ट्रेलर लॉन्च होने जा रहा है, ट्रेलर लॉन्च पर रणवीर सिंह के साथ दीपिका पादुकोण भी आने वाली हैं।

Singham Again Trailer

Singham Again Trailer : हाल ही में दीपिका पादुकोणऔ और रणवीर सिंह माता-पिता बने हैं। इस कपल के घर में नन्ही सी परी ने दस्तक दी है, बेबी गर्ल की देखभाल के लिए दोनों कपल लगे हुए हैं, इसी के चलते एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने एक्टिंग से ब्रेक लिया हुआ है, हालांकि ब्रेक के बाद एक्ट्रेस पहली बार सबके सामने नजर आने वाली हैं। 7 अक्टूबर को सिंघम अगेन का ट्रेलर रिलीज होने जा रहा हैं और दीपिका पादुकोण इस इवेंट का हिस्सा बन सकती हैं।

आपको बता दें कि सिंघम अगेन का ट्रेलर लॉन्च इवेंट काफी ग्रैंड होने वाला है इस इवेंट में सारे सेलेब्स शिरकत करेंगे साथ ही मीडिया और करीब 2000 फैंस भी आने वाले है, इस ट्रेलर लॉन्च को लेकर दर्शक काफी एक्साइटिड है, सभी को ट्रेलर के साथ-साथ दीपिका को देखने का बेसब्री से इंतजार है।

किस दिन ल़ॉन्च होगा ट्रेलर ?

बता दें कि 7 अक्टूबर को सिंघम अगेन का ट्रेलर नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में लॉन्च होने वाला है, जहां मीडिया के साथ अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर समेत सारे सेलेब्स और फैंस पहुंचने वाले हैं। यह ट्रेलर इस साल का सबसे बड़ा ट्रेलर लॉन्च होने वाला है और अगर दीपिका पादुकोण इस इवेंट पर आती हैं तो यह सोने पर सुहागा होने वाला है।

इवेंट पर नजर आएंगी दीपिका

इस इवेंट में सारे सेलेब्स पहुंचने वाले है वहीं दीपिका के फैंस को उम्मीद है कि एक्ट्रेस भी इस इवेंट में शिरकत करेंगी। नन्ही सी परी को जन्म देने के बाद दीपिका पहली बार किसी इवेंट में जाएंगी। हालांकि रणवीर सिंह एक पार्टी में नजर आए थे, जहां उन्होनें पिता बनने की खुशी जाहिर की थी।

यह भी पढ़े : Hina Khan Birthday Special : टीवी की चर्चित अभिनेत्री Hina Khan हुईं 38 साल की, इस समय ब्रेस्ट कैंसर

आपको बता दें कि सिंघम अगेन में अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, करीना कपूर, अर्जुन कपूर लीड रोल में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 1 नवंबर को रीलीज होने जा रही है।

Exit mobile version