Singham Again Worldwide Collection : अजय देवगन की सिंघम अगेन और कार्तिक आर्यन भूल भुलैया 3, का क्लैश हुआ है। इसके बावजूद भी सिंघम अगेन को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। फिल्म की 1900 स्क्रीन्स हो रही है, ऐसे में फिल्म शानदार कलेक्शन कर रही है। इस फिल्म को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है, यह फिल्म इस दिवाली सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। सैकनिल्क रिपॉर्ट के मुताबिक, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन फिल्म ने 43.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। फिल्म ने दो दिनों में वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
100 करोड़ क्लब में ली एंट्री
पहले दिन फिल्म ने वर्ल्डवाइड में 65 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। दुसरे दिन के आंकड़े भी सामने आ गए है। ‘सिंघम अगेन’ ने भारत में दूसरे दिन 41.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसका मतलब है कि फिल्म ने दुनियाभर में 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है।
दोनों फिल्मों के बीच जोरदार मुकाबला
अजय देवगन की फिल्म (Singham Again Worldwide Collection) ‘सिंघम अगेन’ के दूसरे दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन अभी तक सामने नहीं आया है। ‘सिंघम अगेन’ का मुकाबला बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ से हुआ है। दोनों फिल्मों के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिल रही है। ‘सिंघम अगेन’ का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है।
यह इस डायरेक्टर की कॉप यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है फिल्म में अजय देवगन मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा करीना कपूर, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ, अर्जुन कपूर और अक्षय कुमार भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।