ननद सबा इब्राहिम ने दीपिका कक्कड़ को छोड़ा पीछे, YouTube से कमा रहीं करोड़ों!

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की तुलना में अब उनकी ननद सबा इब्राहिम ज्यादा मशहूर हो चुकी हैं। सबा आजकल यूट्यूब के जरिए हर महीने अच्छी खासी कमाई कर रही हैं।

Dipika Kakkar

Dipika Kakkar : टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ भले ही इन दिनों छोटे पर्दे से दूरी बनाए हुए हैं, लेकिन उनकी ननद सबा इब्राहिम डिजिटल दुनिया में खूब नाम कमा रही हैं। सबा एक लोकप्रिय यूट्यूबर हैं और ‘सबा का जहां’ नाम से उनका यूट्यूब चैनल दर्शकों के बीच खासा चर्चित है।

सबा इब्राहिम ने साल 2017 में यूट्यूब पर अपने सफर की शुरुआत की थी। धीरे-धीरे उन्होंने अपने डेली व्लॉग्स और फैमिली लाइफ से जुड़े कंटेंट के जरिए दर्शकों का दिल जीत लिया। फिलहाल, उनके चैनल पर लगभग 3.66 से 3.77 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं, और उनका हर वीडियो लाखों बार देखा जाता है।

यूट्यूब से होती है लाखों की आमदनी

सबा इब्राहिम अपनी यूट्यूब एक्टिविटी, ब्रांड प्रमोशन और स्पॉन्सर्ड कंटेंट के जरिए हर महीने भारी-भरकम रकम कमा रही हैं।

यह भी पढ़ें : राहुल-तेजस्वी की अगुवाई में मार्च, रेल-पटरियों पर विरोध, आमजन बेहाल…

बनी बेटे हैदर की मां

हाल ही में सबा इब्राहिम मां बनी हैं और उन्होंने अपने बेटे का नाम हैदर रखा है। अपने व्लॉग्स में वह अक्सर बेटे की झलक दिखाती हैं, हालांकि अभी तक उन्होंने उसका चेहरा सोशल मीडिया पर रिवील नहीं किया है।

दीपिका का कैसा रहा अबतक का सफर

वहीं दूसरी ओर, दीपिका कक्कड़ ने ‘ससुराल सिमर का’ और ‘बिग बॉस 12’ जैसे पॉपुलर शोज़ के जरिए घर-घर में पहचान बनाई। भले ही वह फिलहाल टीवी से दूरी बनाए हुए हैं, लेकिन अपने यूट्यूब चैनल ‘दीपिका की दुनिया’ के जरिए फैंस से लगातार जुड़ी हुई हैं। उनके चैनल पर 3.98 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं, और वह हर दिन अपनी जिंदगी से जुड़े छोटे-बड़े पल व्लॉग्स के माध्यम से शेयर करती हैं।

Exit mobile version