Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Adipurush पर रामायण की सीता ने तोड़ी चुप्पी, कहा रावण लंका के लगने चाहिएं मुगल नहीं - news 1 india

Adipurush पर रामायण की सीता ने तोड़ी चुप्पी, कहा रावण लंका के लगने चाहिएं मुगल नहीं

नई दिल्ली: बाहुबली फिल्म से प्रसिद्धि पाने वाले अभिनेता प्रभास (Prabhas)  की आने वाली फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) को लेकर शुरू हुआ विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। जब से इस फिल्म का टीजर सामने आया है, तब से लोग इस फिल्म को लेकर खासे नाराज दिख रहे हैं।

फिल्म के रिलीज हुए टीजर के वीएफएक्स (VFX) और कैरेक्टर्स के लुक लोगों को रास नहीं आ रहे हैं। भारत देश में रामायण ग्रंथ को बड़ी आस्था के साथ पूजा जाता है क्योंकि इसमें भगवान राम के जीवन का सार जो छुपा है। अगर कोई रामायण का अपमान करता है या फिर इसके साथ कोई छेड़छाड़ करता है, तो हिन्दु धर्म के लोग इसे कैसे बर्दाश्त कर सकते हैं।

भले ही किसी ने श्री राम को या रामायण के किसी और पात्र को रियलिटी में न देखा हो लेकिन रामायण में लिखित और शास्त्रों में बताई गई बातों से लोगों की आस्था जड़ी हुई है। इस देश में अस्था के साथ खिलवाड़ करना बिल्कुल भी बक्शा नहीं जाता।

Picture Credit @ dipikachikhliatopiwala Instagram

फिल्म (Adipurush) में दिखाए गए रामायण के पात्रों को लेकर ही सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है। लोग इतने नाराज हो गए हैं कि इस फिल्म को लेकर Boycott तक की मांग उठने लगी है।

लोगों के साथ-साथ कई सेलिब्रिटी भी इस फिल्म का बहिष्कार करने की मांग कर रहे हैं। रामानंद सागर की रामायण फेम दीपिका चिखलिया (Deepika Chikhaliya) ने भी इस फिल्म को लेकर नाराजगी तजाई है।

Picture Credit @ dipikachikhliatopiwala Instagram

बता दें कि दीपिका चिखलिया वही हैं, जिन्होंने रामायण में देवी सीता का किरदार निभाया था। आदिपुरुष को लेकर उन्होंने कहा है कि जिस कैरेक्टर का जैसा लुक है, उसे वैसा ही लगना चाहिए ना कि मुगल जैसा।

बता दें कि इस फिल्म में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के रावण वाले लुक को लेकर ज्यादा विवाद हो रहा है। इसी पर दीपिका चिखलिया ने कहा है कि मेरे हिसाब से फिल्म के कैरेक्टर को देकना जैरूरी है कि कितना दर्शकों को अपील करते हैं। श्रीलंका के हैं तो लगने चाहिए, ना कि मुगल जैसे लगें। टीजर में महज 30 सेकेंड के लिए दिखे, मुझे कुछ खास समझ नहीं आया। हां बहुत अलग लगे हैं। मैं मानती हूं कि समय के साथ परिवर्तन जरूरी है, VFX का जमाना है, बनना चाहिए लेकिन उतना जितना कि किसी की आस्था से खिलवाड़ ना हो। अभी तो सिर्फ टीजर आया है, ये फिल्म से जस्टिस करे जरूरी नही।

Exit mobile version