‘सितारे ज़मीन पर’ OTT पर रिलीज़ नहीं होगी, आमिर खान ने तोड़ी चुप्पी – कहा, कोई मतलब ही नहीं..

आमिर खान ने बताया कि कैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के बढ़ने से सिनेमाघरों में फिल्म देखने की परंपरा को नुकसान हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि फिल्मों को जल्दी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर लाने से दर्शकों की थिएटर जाकर फिल्म देखने की आदत कमजोर पड़ रही है, जो सिनेमा की आत्मा के लिए सही नहीं है।

Sitare Zameen Par

Sitare Zameen Par : बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने यह स्पष्ट कर दिया है कि उनकी आने वाली फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ फिलहाल किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं की जाएगी। आमिर का मानना है कि कोविड महामारी के बाद से फिल्मों के जल्द डिजिटल रिलीज होने का चलन बढ़ा है, जिसने थिएटर में फिल्म देखने की परंपरा को कमजोर कर दिया है। उनके अनुसार, अच्छी फिल्मों का सही आनंद बड़े पर्दे पर ही लिया जा सकता है और यही सच्चे सिनेमा का सार है।

आमिर की दो टूक

एक इंटरव्यू में आमिर खान ने एक मीडिया इंटरव्यू में कहा,
“दुनिया में ऐसा कोई व्यापार नहीं है, जहां आप ग्राहक से कहें कि अगर आपने अभी नहीं खरीदा, तो कोई बात नहीं—कुछ हफ्तों में मैं यह चीज़ आपके घर फ्री में भेज दूंगा।”
उन्होंने इसे फिल्मों के साथ हो रही व्यावसायिक चूक बताया और कहा कि इसी सोच के कारण कई फिल्में थिएटर में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहीं।

आमिर ने वर्तमान स्थिति को “भूख और दावत” वाला मॉडल बताया, जिसमें या तो कुछ फिल्में अत्यधिक सफल होती हैं, या फिर बाकी फिल्में बिल्कुल फ्लॉप साबित होती हैं। ओटीटी पर जल्दी रिलीज को उन्होंने इसका प्रमुख कारण बताया, जो दर्शकों की थिएटर में फिल्म देखने की आदत को तोड़ रहा है।

“थिएटर में ही मिलती है सिनेमा की असली अनुभूति”

आमिर खान का कहना है कि एक अच्छी कहानी और सशक्त प्रस्तुति दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाती है।
उन्होंने विश्वास जताया, “मुझे थिएटर पर पूरा भरोसा है, और अपने दर्शकों पर भी। अगर फिल्म अच्छी हो, तो लोग उसे बड़े पर्दे पर देखने ज़रूर आएंगे।”
इसी सोच के तहत उन्होंने ‘सितारे ज़मीन पर’ को सिर्फ थिएटर में रिलीज करने का फ़ैसला किया है।

यह भी पढ़ें : बेंगलुरु भगदड़ कांड, RCB पहुंची हाई कोर्ट, इस वजह से ठहराया हादसे…

तीन साल की मेहनत, सैकड़ों लोगों की भावना

आमिर ने बताया कि वह पिछले तीन वर्षों से ‘सितारे ज़मीन पर’ पर काम कर रहे हैं और यह फिल्म सिर्फ उनके लिए नहीं, बल्कि पूरी टीम के लिए एक भावनात्मक यात्रा है।
उन्होंने कहा, “इस फिल्म में 10 बच्चों की मेहनत, जेनेलिया और प्रसन्ना का समर्पण, लेखक की कल्पना, हर विभाग की रचनात्मकता और मेरी अपनी भावना जुड़ी हुई है। हम चाहते हैं कि दर्शक इसे असली रूप में थिएटर में देखें—ना कि पाइरेसी या फ्री स्ट्रीमिंग के जरिए।”

आमिर की थिएटर में वापसी

‘सितारे ज़मीन पर’ आमिर खान की लंबे अंतराल के बाद बड़े पर्दे पर वापसी है। यह फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और आमिर को उम्मीद है कि यह फिल्म न सिर्फ दर्शकों का दिल छुएगी, बल्कि थिएटर कल्चर को फिर से मजबूत करने में एक अहम भूमिका निभाएगी।

Exit mobile version