Elvish Yadav : नोएडा के मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव एक बार फिर कानूनी विवाद में घिर गए हैं। गाजियाबाद की एक अदालत के निर्देश पर थाना नंदग्राम में एल्विश यादव समेत तीन नामजद और छह अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई स्नेक वेनम तस्करी से जुड़े एक पुराने विवाद को लेकर की गई है।
एडवोकेट पंडित प्रेम प्रकाश मिश्रा के अनुसार, राज नगर एक्सटेंशन के निवासी सौरभ गुप्ता ने अदालत में याचिका दायर कर बताया कि उनके भाई गौरव गुप्ता ने करीब एक साल पहले नोएडा के सेक्टर 39 थाने में एल्विश यादव के खिलाफ स्नेक वेनम तस्करी की शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप है कि इस शिकायत के बाद से एल्विश यादव और उनके समर्थकों द्वारा गौरव गुप्ता को जान से मारने की धमकियां दी जा रही थीं। पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न होने पर गौरव गुप्ता ने न्यायालय का रुख किया। न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट संख्या-3 ने नंदग्राम पुलिस को एल्विश यादव और उनके सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज करने और दस दिनों के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया।
धमकी देने का मुकदमा दर्ज
एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा ने जानकारी दी कि कोर्ट के आदेश पर एल्विश यादव समेत अन्य के खिलाफ धमकी देने का केस दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें : करण वीर ने चुम और अपनी शादी को लेकर कही बड़ी बात, सामने आई शादी की तारीख ?
एल्विश यादव एक लोकप्रिय यूट्यूबर हैं जो मनोरंजन से जुड़ी वीडियो अपलोड करते हैं। वह बिग बॉस ओटीटी-2 के विजेता भी रह चुके हैं। इससे पहले भी वह स्नेक वेनम तस्करी से जुड़े विवादों में घिरे थे, जो काफी चर्चा का विषय बना था।