Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
स्टेज से नीचे गिराने पर जान भी जा सकती थी Sonu Nigam

स्टेज से नीचे गिराने पर जान भी जा सकती थी Sonu Nigam

नई दिल्ली: अपनी जादुई आवाज से लोगों के दिलों पर छा जाने वाले मशहूर सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) इस समय काफी चर्चा में चल रहे हैं। आपको बता दें, बीते सोमवार को एक कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर पर धक्का मुक्की करने का मामला सामने आया है। मुंबई के चेंबूर में सोनू निगम परफॉर्म करने गए थे, उसी दौरान सेल्फी क्लिक कराने को लेकर उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के गुट के विधायक के बेटे ने सिंगर के साथ धक्का मुक्की की।

इस घटना के बारे में बात करते हुए सोनू निगम ने बताया, कॉन्सर्ट के बाद मैं स्टेज से नीचे आ रहा था, तभी स्वप्निल प्रकाश फटरपेकर (Swapnil Prakash Futterpekar) नाम के एक शख्स ने मुझे पकड़ लिया। इसके बाद मुझे बचाने आए रब्बानी और हरी को उसने धक्का दे दिया। इस बीच मैं सीढियों पर गिर गया था। इस घटना की मैंने पुलिस मैं शिकायत दर्ज कराई है, ताकी लोग जबरदस्ती सेल्फी लेने और धक्का मुक्की करने से पहले सोचें।’

धक्का मुक्की के बीच जा सकती थी जान

अचानक हुई इस घटना के बारे में सोनू निगम ने आगे कहा, अगर वहां कोई लोहे की रॉड होती तो रब्बानी की जान भी जा सकती थी। उन्हें बहुत तेजी से धक्का दिया गया था। इसे आप वीडियो क्लिप में भी देख सकते हैं। मैं गिरते-गिरते बचा। अब जबरदस्ती सेल्फी लेने के दौरान धक्का मुक्की और गुस्सा दिखाना आम  हो गया है। बता दें, कि मुंबई पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। IPC की धारा 341, 323 और 337 के तहत मामला दर्ज किया गया है। अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Exit mobile version