नई दिल्ली: गुजरे साल दिल्ली में एक ऐसा हत्याकांड हुआ था जिसने सभी को हिला कर रख दिया था। हम बात कर रहे हैं। Shraddha Murder Case की। इस केस ने हैवानियत की सारी हंदे पार कर दी। जहां प्यार में दो प्रेमी एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाते हैं वहां इस केस ने इस बात को ही उलट कर रख दिया।
अपनी ही प्रेमिका के टुकड़े-टुकड़े कर उसके बॉडी पार्टस को जंगल में फैंक कर आफताब कई दिनों तक ख़बरों की फ्रंट लाइन पर बना रहा था। इस केस ने दिल्ली समेत भारत की सभी लड़कियों को हिला कर रख दिया था। एक बार फिर से दहशत भरा ये केस सुर्खियों में आ खड़ा हुआ है लेकिन इस बार वजह कुछ और है।
आपको बताते हैं आखिर क्यों ये केस दोबारा चर्चा में आया है। हाल ही में सोनी टीवी (Sony TV) ने अपने पॉपुलर शो क्राइम पेट्रोल में एक एपिसोड को दिखाया था जिसे देखने के बाद दर्शकों का गुस्सा सातवें आसमान पर जा चढ़ा। ये दिखाया गया एपिसोड इतना विवाद भरा रहा कि इसके चलते सोनी चैनल को ये एपिसोड हटाने के साथ-साथ माफी भी मांगनी पड़ी।
जिस एपिसोड को देखकर लोग भड़क उठे उसमें दिखाया गया था कि कैसे एक लड़का अपनी पार्टनर को गुस्से में आकर मार डालता है। इसके बाद भी जब उसका मन नहीं भरता तो कैसे वह अपने प्यार के टुकड़े-टुकड़े कर फ्रिज में स्टोर कर के रख देता है और रोजाना उसी फ्रिज से शराब निकालकर अपनी मरी हुई प्रेमिका से बाते करते हुए शराब पीता है।
इस एपिसोड को देखने के बाद दर्शकों ने अपनी नाराजगी जताते हुए दावा किया कि ये कहानी बिल्कुल दिल्ली के श्रद्धा वाल्कर मर्डर केस से मिलती है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, पुलिस अभी भी इस केस की छानबीन में लगी हुई है। सोनी के क्राइम पेट्रोल में दिखाए गए हालिया एपिसोड को देखकर दर्शकों ने शो के मेकर्स पर श्रद्धा मर्डर केस की कहानी और फैक्ट्स को न सिर्फ तोड़-मरोड़कर दिखाने और कई नामों को बदलने का भी आरोप लगाया है।
विवाद से भरे इस एपिसोड को ऑनएयर करने के बाद न सिर्फ सोनी चैनल को माफी मांगनी पड़ी बल्कि इस एपिसोड को अपनी लिस्ट में से भी हटाना पड़ा। सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर भी इस एपिसोड की क्लिप्स वायरल होने लगी। गुस्साए लोगों ने सोनी चैनल को Boycott करने की मांग के साथ-साथ हिंदुओं को बदनाम करने के आरोप भी चैनल पर लगाए।
माफी मांगते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर सोनी चैनल ने लिखा, कुछ दर्शकों ने “क्राइम पेट्रोल के हाल ही के एपिसोड को देखकर कमेंट किया कि इसकी कहानी हाल ही में हुई एक घटना जैसी लग रही है लेकिन हम आपको ये बताना चाहते हैं कि ये कहानी एकदम काल्पनिक है और यह साल 2011 में हुए एक मर्डर केस से प्रेरित है। हाल ही में हुई किसी भी घटना से इस कहानी या एपिसोड का कोई कनेक्शन नहीं है। हम इस बात का पूरा ख्याल रखते हैं कि हमारे चैनल पर परोसी जा रही सामग्री या कंटेंट बॉडकास्टिंग के मानकों और नियमों के मुताबिक हो। हमने इस एपिसोड के मामले में दर्शकों की भावनाओं का ख्याल रखते हुए इस एपिसोड को हटा दिया है। अगर इस एपिसोड के टेलिकास्ट से हमारे दर्शकों की भावनाएं आहत हुई है तो हम माफी मांगते है।”
अब ये सब देखकर सवाल ये उठता है कि क्या अपने फायदे के लिए ऐसी चीजें समाज के सामने परोसना जरूरी है जिससे लोगों की भावनाएं आहत होती हो ?