South India’s Biggest and Richest Film Family: आज हम आपको साउथ इंडस्ट्री की सबसे बड़ी और दौलतमंद फिल्मी परिवार के बारे में बताएंगे। इस परिवार की कुल संपत्ति 6000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में कई बड़े और रईस परिवार हैं, लेकिन साउथ की कोनिडेला और अल्लू फैमिली का नाम सबसे ऊपर आता है।
कोनिडेला-अल्लू फैमिली की शुरुआत
इस परिवार का फिल्मी सफर 1950 में शुरू हुआ था। इस काम को शुरू किया था एक्टर और प्रोड्यूसर अल्लू रामलिंगैया ने, जो अपने जमाने के बेहतरीन कॉमेडियन माने जाते थे। उनकी मेहनत और टैलेंट ने पूरे परिवार को फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम बनाया।
अल्लू रामलिंगैया के बेटे अल्लू अरविंद ने भी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और प्रोड्यूसर व डिस्ट्रीब्यूटर बनकर परिवार की विरासत को आगे बढ़ाया। अल्लू रामलिंगैया की बेटी सुरेखा की शादी सुपरस्टार चिरंजीवी से हुई, जिससे कोनिडेला फैमिली अल्लू परिवार के साथ जुड़ गई।
फैमिली के प्रमुख सदस्य
अल्लू अरविंद के बेटे अल्लू अर्जुन और अल्लू शिरीष दोनों ने फिल्मों में अपनी पहचान बनाई। अल्लू अर्जुन दक्षिण भारत के बड़े सुपरस्टार हैं, जबकि उनका भाई अल्लू शिरीष भी फिल्मों में सक्रिय है।
चिरंजीवी के भाई पवन कल्याण भी सुपरस्टार हैं। नागेंद्र बाबू, जो चिरंजीवी के छोटे भाई हैं, अभिनेता और प्रोड्यूसर दोनों हैं। चिरंजीवी के बेटे राम चरण भी सुपरस्टार हैं। नागेंद्र बाबू के बेटे वरुण तेज अभिनेता हैं और उनकी बेटी निहारिका कोनिडेला भी अभिनेत्री व प्रोड्यूसर हैं।
चिरंजीवी की बहन विजया दुर्गा के बेटे साई धर्म तेज और पांजा वैष्णव तेज भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं।
कुल संपत्ति और प्रोडक्शन कंपनियां
कोनिडेला और अल्लू दोनों परिवारों की कुल संपत्ति लगभग 6000 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जाती है। इस संपत्ति का बड़ा हिस्सा चिरंजीवी, पवन कल्याण, राम चरण और अल्लू अर्जुन के पास है।
इस परिवार के नाम पर कुल पांच प्रोडक्शन हाउस भी हैं। ये हैं
चिरंजीवी और नागेंद्र बाबू की ‘अंजना प्रोडक्शंस’
पवन कल्याण की ‘पवन कल्याण क्रिएटिव वर्क्स’
राम चरण की ‘कोनिडेला प्रोडक्शन कंपनी’
अल्लू अरविंद की ‘गीता आर्ट्स’
और अल्लू अरविंद का ‘अल्लू स्टूडियो’
कोनिडेला-अल्लू परिवार दक्षिण भारत की सबसे बड़ी और सबसे रईस फिल्मी फैमिली है, जो कई दशकों से इंडस्ट्री में अपना दबदबा बनाए हुए है। इनके पास न केवल पैसा है, बल्कि बॉलीवुड से अलग दक्षिणी फिल्मों का भी यह सबसे बड़ा घर माना जाता है।