हाल ही में तो बीते 21 सितंबर 2022 कॉमेडी के बादशाह और घर-घर में ‘गजोधर भैय्या’ के नाम से मशहूर राजू श्रीवास्तव ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. राजू महज 58 साल की उम्र में ही अपने प्रशंसकों को गमगीन करके रुखसत हो गए है और पीछे छोड़ गए है अपनी हंसी और ठहाके. और अभी राजू श्रीवास्तव के निधन के गम से तो लोग उबरे भी नहीं थे कि अब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में से एक और बुरी बड़ी खबर सामने आ गई है असल में बात ये हैं कि राजू श्रीवास्तव के बाद अब जाना- माना कॉमेडियन इस दुनिया को अलविदा कह गया है| ये जानकारी मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल ने जानकारी दी है|

कॉमेडियन पराग कंसारा का निधन
कॉमेडियन पराग कंसारा अब इस दुनिया में नहीं रहे। टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर और चर्चित रियलिटी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ़्टर चैलेंज’ (Great Indian Laughter Challenge) के पहले सीजन में कंटेस्टेंट के रूप में नजर आए थे और इस दुखद खबर की जानकारी पराग कंसारा के करीबी मित्र मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि कॉमेडियन पराग कंसारा अब इस दुनिया में नहीं रहे।

सुनील पाल ने जानकारी दी
अपने इस वीडियो में सुनील पाल ने कहा हैं कि,” नमस्कार दोस्तों..एक और दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, लाफ्टर चैलेंज के हमारे साथी पराग कंसारा जी अब इस दुनिया में नहीं रहे. पराग हमेशा हमें हर बात को उल्टा सोचो कहकर हंसा देते थे लेकिन अब पराग भैया इस दुनिया में नहीं रहे. मुझे नहीं पता कि कॉमेडी कि दुनिया को किसकी नजर लग गई है अभी कुछ दिनों पहले ही हमने राजू भैया को खो दिया था। अब हमने एक और कॉमेडियन को भी खो दिया हैं”|