नई दिल्ली: एक लंबे टाइम के बाद Bollywood एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Amisha Patel) के साथ एक बार फिर सुपरहिट फिल्म गदर के पार्ट 2 से वापसी कर रहे हैं।
![](https://storage.googleapis.com/ultra-cdn-com/news1india.in/2023/03/b86363f3-untitled-design-70.png)
एक बार फिर पर्दे पर तारा सिंह और सकीना की शानदार जोड़ी देखने को मिलने वाली है। गदर 2 के प्रमोशन के लिए फिल्म के मुख्य सितारों ने हाल ही में जी-सिने अवार्ड्स (Zee Cine Awards) में शिरकत की। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक प्रोमो में सनी और अमीषा मशहूर गाने ‘उड़ जा काले कावा’ पर रोमांस करते दिखे।
इस अवॉर्ड शो में फिल्म का प्रोमो लांच किया गया। प्रोमो के दौरान सनी देओल शर्माते हुए कहते है, ”इतने सारे लोगों के सामने ये सब करना, जरा अजीब सा लगता है।” प्रोमो का अंत सनी देओल के ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ के नारे के साथ होता है।
![](https://storage.googleapis.com/ultra-cdn-com/news1india.in/2023/03/3ed191be-untitled-design-71.png)
बता दें, कि सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 (Gadar 2) का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। गदर 2 सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज की जाएगी। अनिल शर्मा (Anil Sharma) ने गदर 2 के पार्ट टू में कई ट्विस्ट रखे हैं, जिसमें तारा सिंह सकीना के लिए नहीं, बल्कि अपने बेटे के लिए पाकिस्तान जायेगा। सनी देओल के फैन इस फिल्म का काफी दिनों से इंतजार कर रहे हैं।