नई दिल्ली: Bollywood में कई सालों बाद अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) ने अपनी हिट फिल्म का स्वाद चखा। 11 अगस्त को रिलीज हुई गदर-2 (Gadar-2) ने सनी देओल को एक बार फिर से बॉलीवुड इडस्ट्री में पूरी तरह से एक्टिव कर दिया। गदर-2 बॉक्स ऑफिस पर भारत में 600 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करने में सफल रही है।
अब सनी देओल (Sunny Deol) से जुड़ी एक और बड़ी ख़बर सामने आई है। पिछले कुछ सालों से बॉलीवुड में कई ऐतिहासिक और पौराणिक फिल्में रिलीज हुई हैं। इनमें से कुछ फिल्मों को दर्शकों ने खूब सराहा है जबकि कुछ ने मुंह मोड़ लिया। डायरेक्टर ओम राउत (Om Raut) की आदिपुरुष (Adipurush) के बाद अब निर्देशक नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) की फिल्म रामायण (Ramayana) की हर तरफ चर्चा हो रही है। फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) भगवान राम के किरदार में नज़र आने वाले हैं वहीं केजीएफ (KGF) स्टार यश (Yash) रावण के किरदार में दिखाई देंगे।
इसी बीच अब ख़बर है कि सनी देओल (Sunny Deol) पौराणिक किरदार में नज़र आने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सनी देओल रामायण में हनुमान का किरदार निभाने वाले हैं। नितेश तिवारी और सनी देओल के बीच हनुमान के किरदार को लेकर डिस्कशन हुआ है।
ये भी पढ़ें :- Avneet Kaur के ग्लैमरस फोटोशूट को देख, फैंस के छूटे पसीने
आपको बता दें, इससे पहले गदर फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा (Anil Sharma) गदर की तुलना रामायण से कर चुके हैं। उनका मानना है कि गदर एक प्रेम कथा असल में रामायण से प्रेरित थी। Gadar-2 की सक्सेस के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनिल शर्मा ने ये बात कही थी।