Kanguva Box Office Collection Day 1: बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाया सूर्या-बॉबी देओल का जादू, पहले दिन किया इतने का कलेक्शन

Kanguva Box Office Collection Day 1 :  सिनेमाघरों में सूर्या और बॉबी देओल की फिल्म कंगूवा ने दस्तक दे दी है। फिल्म के पहले दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए है। फिल्म के पहले दिन की कमाई के मामले में कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 और अजय देवगन की सिंघम अगेन से भी पीछे छूट गई है।

Kanguva OTT Release

Kanguva Box Office Collection Day 1 : फैन्स बेसब्री से सूर्या और बॉबी देओल की कंगूवा का इंतज़ार कर रहे थे, यह फिल्म अब सिनेमाघरों मे रिलीज हो गई है। सबकी नजरे फिल्म के पहले दिन की कमाई पर बनी हुई है। फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। अडवांस बुकिंग के चलते अंदाजा लगाया जा रहा था के यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर राज करने वाली है लेकिन बॉबी देओल और सूर्या की फिल्म कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3 और अजय देवगन  की सिंघम अगेन से मात खाती दिख रही है, सैकनिल्क रिपोर्ट मुताबिक, (Kanguva Box Office Collection)  कंगूवा’ ने ओपनिंग डे पर 22 करोड़ का कारोबार किया है।

इन फिल्मों से मिली मात

हालांकि ये आंकड़े अभी शुरुआती हैं, लेकिन कंगूवा की कमाई में थोड़ी वृद्धि हो सकती है। फिर भी, चाहे जो भी बदलाव हो, यह साफ है कि कंगूवा’ पहले दिन की कमाई में ‘भूल भुलैया 3 और  सिंघम अगेन से पीछे रह गई है। 1 नवंबर को रिलीज हुई अजय देवगन और कार्तिक आर्यन की फिल्मों ने पहले दिन शानदार कमाई की थी, जिसमें ‘सिंघम अगेन’ ने पहले दिन 43 करोड़ का कलेक्शन किया था।

कम हुआ फिल्म का कलेक्शन

कंगूवा’ की कमाई इन दोनों फिल्मों के मुकाबले काफी कम दिख रही है। पिछले दिन तक कंगूवा की एडवांस बुकिंग 2,33,826 तक पहुंच गई थी, और इस फिल्म से उम्मीद की जा रही थी कि यह पहले दिन 40 करोड़ तक कमा लेगी। लेकिन जब फिल्म ने केवल आधी कमाई की, तो मेकर्स को भी निराशा हो सकती है। जानकारी के अनुसार, फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपये रखा गया था।

यह भी पढ़े : Diljit Dosanjh: कॉन्सर्ट से पहले दिलजीत दोसांझ को मिला तेलंगाना सरकार का नोटिस, माननी पड़ेंगी ये शर्ते….

Exit mobile version