बहन ने किया इमोशनल पोस्ट
आज एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बर्थ एनिवर्सरी है। उनकी बहन श्वेता ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘द स्टार…द ड्रीमर….द लीजेंड…। हैप्पी बर्थडे, भाई। तुम्हारी रोशनी आज भी लाखों दिलों में जगमगा रही है। तुम केवल एक एक्टर नहीं थे बल्कि तुम एक विचारक, एक साधक और एक ऐसी सोल थे, जो असीम प्यार और जिज्ञासा से भरी हुई थी। ब्रह्मांड, जिसे तुम निहारते थे और जो सपने तुमने देखे और जिन्हें तुमने निडर होकर पूरा करने की कोशिश की, इन सब बातों के जरिए, तुमने हमें सीमओं से आगे निकलना, आश्चर्य करना, सवाल करना और गहराई से प्यार करना सिखाया। तुम्हारी हर मुस्कान, हर सपने जिसकी तुम बात करते थे और तुम्हारे ज्ञान का हर वो हिस्सा जो तुमने पीछे छोड़ दिया है, वो सब हमें याद दिलाती है कि तुम हमेशा यही हो। भाई, तुम्हें हम जितना प्यार करते हैं उसे शब्दों में नहीं बांधा जा सकता है और जितना याद करते हैं, उसे मापा नहीं जा सकता है। आज हम तुम्हें, तुम्हारी प्रतिभा, तुम्हारे जुनून और तुम्हारी सोल को सेलिब्रेट कर रहे हैं। बड़े सपने देखकर, जिंदगी को पूरी तरह जीकर और प्यार बांटकर चलिए, हम सभी सुशांत को सम्मान दें। सभी को हैप्पी सुशांत डे।’
सुशांत सिंह का फिल्मी सफ़र
सुशांत ने टीवी और फिल्मी दुनिया में अपना खास मुकाम बनाया था। उन्होंने फैंस के दिलों में खास जगह बनाई थी। सुशांत ने यह साबित किया था कि अगर सपनों को पूरा करने के लिए, पूरी लगन और मेहनत से कोशिश की जाए, तो सपने जरूर पूरे होते हैं। एक्टर ने साल 2020 में अपने मुंबई स्थित फ्लैट में सुसाइड कर लिया था। वह इंडस्ट्री के काफी टैलेंटेड एक्टर थे और उनकी मौत ने सभी को चौंका दिया था। उनकी मौत को लेकर कई सवाल उठे लेकिन आज तक उन सवालों के जवाब नहीं मिल पाए हैं।