Taapsee Pannu: “हीरो ही तय करते हैं हीरोइन का चेहरा”. बॉलीवुड को लेकर बड़ा खुलासा

Taapsee Pannu : तापसी पन्नू ने यह भी दावा किया कि फिल्मों में हीरोइन का सिलेक्शन आमतौर पर हीरो खुद करते हैं। 75 % मामलों में यह हीरो का ही बड़ा रोल होता है कि हीरोइन कौन होगी।

Taapsee Pannu

Taapsee Pannu : बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया है। उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ बदला में काम किया है और अब शाहरुख खान के साथ डंकी में दिखी। हाल ही में तापसी ने खुलासा किया कि सुपरस्टार्स की फिल्मों में काम करने के लिए उन्हें बहुत ज्यादा फीस नहीं मिलती। एक्ट्रेस ने यह भी दावा किया कि फिल्मों में हीरोइन का सिलेक्शन आमतौर पर हीरो खुद करते हैं।

हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में तापसी पन्नू ने कहा, “मजेदार बात ये है कि लोग मानते हैं कि मैं ‘जुड़वा’ या ‘डंकी’ जैसी फिल्मों में पैसे के लिए काम करती हूं, जिससे मुझे ज्यादा पेमेंट मिलती है। लेकिन असलियत इससे बिल्कुल अलग है। मुझे असल में उन फिल्मों के लिए ज्यादा पेमेंट मिलती है जो मेरे कारण चर्चा में आती हैं, जैसे ‘हसीन दिलरुबा

हीरो ही तय करते हैं कि हीरोइन कौन होगी

Taapsee Pannu ने आगे बताया कि,  दूसरी फिल्मों के लिए मुझे ज्यादा फीस नहीं मिलती क्योंकि उन्हें लगता है कि मुझे उस तरह की फिल्मों में लेना मेरे लिए एक बड़ा मौका है, जैसे वे मुझ पर एहसान कर रहे हों। उनका मानना है कि फिल्म में पहले से बड़ा हीरो है, तो हीरोइन के सिलेक्शन में ज्यादा विचार की जरूरत नहीं है।

अब तो दर्शकों को भी पता है कि ज्यादातर फिल्मों में हीरो ही यह तय करते हैं कि हीरोइन कौन होगी, जब तक कि फिल्म का निर्देशक बहुत बड़ा और सफल न हो, जिसके पास अपनी खुद की ऑडियंस हो। तब जाकर डायरेक्टर खुद फैसला ले सकता है।

यह भी पढ़े : Salman Khan Sikandar Shooting : धमकियों के बीच सिकंदर की शूटिंग के लिए हैदराबाद पहुंचे सलमान, 

ट्रेंड के मुताबिक चुनती है हीरोइन

तापसी ने यह भी कहा कि अक्सर हीरो अपनी फिल्मों की हीरोइन का सिलेक्शन खुद करते हैं। वह बताती हैं, 75 % मामलों में यह हीरो का ही बड़ा रोल होता है कि हीरोइन कौन होगी। हीरो किसी ऐसे व्यक्ति को चाहता है जो उस समय ज्यादा ट्रेंड में हो, जो दर्शकों का ध्यान खींच सके। कुछ हीरो इनसिक्योर भी होते हैं और वे ऐसी हीरोइन चुनना पसंद करते हैं जो उन पर हावी न हो पाए।”

Exit mobile version