Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की मिसेज रोशन सोढ़ी ने प्रोडयूसर पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की मिसेज रोशन सोढ़ी ने प्रोडयूसर पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

दोस्तों आपने सोनी सब पर ब्रॉडकास्ट होने वाला मशहूर कॉमेडी सीरियल तारक मेहता का उलटा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) तो जरूर देखा होगा।

नई दिल्ली: दोस्तों आपने सोनी सब पर ब्रॉडकास्ट होने वाला मशहूर कॉमेडी सीरियल तारक मेहता का उलटा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) तो जरूर देखा होगा। हंसी से लोट पोट करा देने वाले इस शो को लेकर पिछले कुछ सालों से काफी ख़बरें सुनने को मिल रही है। इस बार भी ये शो एक बार फिर से चर्चा में आ गया है। चौंकिए मत इस बार TRP या किसी और वजह के चलते नहीं बल्कि लोगों को हंसाने वाले इस शो के एक कैरेक्टर का दर्द सामने आने की वजह से ये शो ख़बरों में हैं।

इसके पीछे की वजह जानकर आप भी दंग रह जाएंगे। दरअसल इस शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी (Asit Kumar Modi) मोदी पर यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) का आरोप लगा है। इसी के चलते मुंबई के पवई पुलिस स्टेशन उनके और उनकी  प्रोडक्शन टीम के दो लोगों के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करवाई गई है।

मिसेज रोशन सोढ़ी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने Asit Kumar मोदी पर Sexual Harassment का आरोप लगाया है। एक वेब पोर्टल को दिए गए इंटरव्यू में जेनिफर ने बताया, मेरा 14 साल का वनवास खत्म हो गया है। मैं बहुत खुश हूं। ये लोग बड़े पावरफुल लोग है। ये डरा कर रखते हैं। इनके सामने मुंह कैसे खोलें ये सोचकर डर लगता था लेकिन धीरे-धीरे सब्र का बांध टूट गया। इतना डराया गया कि अब डर ही खत्म हो गया।

असित मोदी को लेकर जेनिफर ने कुछ हैरान कर देने वाले खुलासे किए। उन्होंने बताया जब साल 2019 में तारक मेहता की टीम शूटिंग के लिए सिंगापुर गई थी तब उनसे असित मोदी ने कहा था कि जेनिफर तुम्हारे होंठ बड़े अच्छे लग रहे हैं, लगता है कि किस कर लूं ये बात सुनकर जेनिफर काफी शॉक्ड हुई थी। उनकी बात न मानने पर जेनिफर को कई प्रताड़नाओं से गुजरना पड़ा था। शो में उनके स्क्रीन स्पेस को कम कर दिया गया था। उनका पर डे भी दूसरे कलाकारों के मुकाबले कम कर दिया गया था।

 

Exit mobile version